रायबरेली, यूपी। रायबरेली में स्कूली बच्चों के बीच हुई गैंगवार के खतरनाक परिणाम सामने आये हैं। यहां स्कूली बच्चों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े के बाद एक गुट ने स्कूली बस से बच कर भाग रहे बच्चों को सबक सिखाने के लिए बस पर पथराव किया है। कई किलोमीटर तक बस का पीछा करने के बाद स्कूली बस के पिछले शीशे पर पथराव कर उसे तोड़ डाला है।
हालांकि इस पथराव में सभी छात्र बाल- बाल बचे। वही जब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। सीओ सलोन ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे नाबालिग हैं, इसलिए उनके अभिभावकों को बुलाकर काउंसलिंग और चेतावनी दी गई है। उधर घटना में इस्तेमाल दो बाइक को सीज करते हुए बारह छात्रों को स्कूल से रेस्टीकेट करा दिया गया है।
दरअसल मामला सलोन कोतवाली इलाके के सिटीजन पब्लिक स्कूल का है। यहां एक ही स्कूल के छात्रों के दो गुटों के बीच छुट्टी के समय झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद एक गुट स्कूली बस पर सवार होकर जा रहा था तभी दूसरे गुट के बच्चों ने कई किलोमीटर तक वाहन का पीछा कर उसपर पथराव किया था।
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया की स्कूली छात्रों के बीच आपसी विवाद था। जिसके बाद दो बाइकों पर चार लड़कों ने बस का पीछा किया और बस पर पत्थर फेंके जिससे बस का शीशा टूट गया। पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की और उन्हें चेतावनी दी। और वह आगे से ऐसी हरकत ना करें नहीं तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी विद्यालय प्रशासन द्वारा 12 आरोपी छात्रों को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है।