Prayagraj,up: 14.10.2023 से 16.10.2023 तक खेलगाँव पब्लिक स्कूल प्रयागराज के जिम्नास्टिक हॉल में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रही 52वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का शुभारंभ आज दिनांक 14.10.2023 को महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे सतीश कुमार द्वारा, संस्थापक एवं अध्यक्ष खेलगाँव पब्लिक स्कूल डॉ यू के मिश्रा सहित उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख विभागाध्यक्षों की गरिमामई उपस्थिति में किया गया। ज्ञात हो कि, प्रयागराज में यह आयोजन 16 वर्षों उपरांत किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर आगमन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश कुमार संस्थापक एवं अध्यक्ष खेलगाँव पब्लिक स्कूल डॉ यू के मिश्रा का अध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ एवं प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर ए के अग्रवालने पौधा भेंट कर स्वागत किया। इसके उपरांत महाप्रबंधक सतीश कुमार संस्थापक एवं अध्यक्ष खेलगाँव पब्लिक स्कूल डॉ यू के मिश्रा सहित सभी उपस्थित प्रमुख विभागाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित किया।
इस क्रम में महाप्रबंधक ने सभी टीमों और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
इस अवसर पर अपने स्वागत उदबोधन में ए के अग्रवाल के कहा कि, इस प्रतियोगिता के आधार पर ही आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय रेल की आगामी टीमें तैयार की जाएंगी। इस अवसर का लाभ उठाकर हमारे विशेषज्ञ निरंतर सभी वर्गों के खिलाड़ियों के परफॉरमेंस पर ध्यान दे सकेंगे और भारतीय रेल की एक सशक्त टीम तैयार कर पाएंगे।
इस अवसर पर अपने उदबोधन में संस्थापक एवं अध्यक्ष खेलगाँव पब्लिक स्कूल डॉ यू के मिश्रा ने इस आयोजन के लिए उत्तर मध्य रेलवे को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और कहा कि, भारतीय रेल में ही राष्ट्र के सर्वश्रेष्ठ जिम्नास्ट कार्यरत हैं और बताया कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों को रेलवे द्वारा खेल तथा तैयारियों के अच्छी सुविधाएं और अवसर दिया जाता है। उन्होंने इसके लिए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।
इस दौरान महाप्रबंधक ने उम्मीद जताई कि, इस चैंपियनशिप के आयोजन से रेलवे में खेलों को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि, खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यह हमें जीवन में सभी कमजोरियों को हटाकर आगे बढ़ना सिखाता है। खेल हमें टीम भावना सिखाता है, जिससे कि हमें कठिन परिस्तिथियों और सभी समस्याओं से आसानी से एक साथ मिल कर निपटने मे सहायता मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने रेलवे बोर्ड सहित विभिन्न स्थानों से आए खिलाड़ियों , कोचों, रेफरी और अन्य ऑफीशियलों को भी इस आयोजन की सफलता और निष्पक्षतापूर्वक कराने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे के जिम्नास्ट आशीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई और देवेश कुमार ने सभी जजों को शपह ग्रहण कराई। इस तीन दिवसीय समागम में भारतीय रेल के विभिन्न ज़ोनों से आए लगभग 55 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
उदघाटन समारोह के दौरान भारतीय रेल के विभिन्न ज़ोनो से आए जिम्नास्टों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर जिम्नास्टिक की विभिन्न विधाओं से अतिथिओं को परिचित्त कराया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ अभिजीत सिंह ने किया।