त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
अमृत स्टेशन के रूप में चयनित इटावा, गोविन्दपुरी, पनकीधाम, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशनों एवं लोको शेड कानपुर का महाप्रबंधक महोदय ने किया निरीक्षण
Prayagraj,up: महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे, सतीश कुमार ने प्रयागराज मंडल के इटावा –कानपुर खण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा सर्वप्रथम अमृत स्टेशन के रूप में चयनित इटावा जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम महाप्रबंधक महोदय द्वारा अमृत स्टेशन के रूप में चयनित इटावा रेलवे स्टेशन का निरिक्षण किया गया। इस दौरान इटावा रेलवे स्टेशन को विकसित किए जाने की प्लानिंग को समझा एवं स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने इटावा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का बारीकी से अवलोकन किया एवं स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान महाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, चल रहे कार्यों से रेल यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही, कार्य की उच्चतम गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने द्वितीय प्रवेश द्वारा की प्लानिंग को भी देखा और स्थलीय निरीक्षण किया।
इसी क्रम में उन्होंने दरभंगा एक्सप्रेस के जले हुए डिब्बों का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के बढ़ते हुए क्रम में महाप्रबंधक द्वारा इटावा – कानपुर खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेलवे में एक विशेष निरीक्षण है, जिसमें चलती ट्रेन से एक निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार, ओएचई स्थिति, समपार फाटकों की स्थिति जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे द्वारा देखे गए।
तत्पश्चात महाप्रबंधक द्वारा अमृत भारत स्टेशन के रूप में चयनित गोविन्दपुरी ,पनकीधाम आऔर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया गया। इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर चल रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी महाप्रबंधक महोदय द्वारा ली गई।
इसी क्रम में महाप्रबंधक महोदय द्वारा कानपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड का निरीक्षण भी किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा लोकोमोटिव के रखरखाव एवं मरम्मत कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली एवं संरक्षा मानकों को ध्यान में रख कर कार्य करने के निर्देश दिए। शेड के निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रिक लोको शेड द्वारा विकसित पावर इलेक्ट्रॉनिक्स लैब का उद्घाटन महाप्रबंधक द्वारा किया गया। यह प्रयोगशाला आईजीबीटी पावर मॉड्यूल और ट्रैक्शन कनवर्टर, ऑक्स कनवर्टर, एचओजी कनवर्टर आदि के नियंत्रण कार्डों की मरम्मत का कार्य करेगी। इस प्रयोगशाला ने 6 महीने की छोटी अवधि के भीतर 70 लाख मूल्य के कार्डों की सफलतापूर्वक मरम्मत की है। कन्वर्टर्स के अलावा इस लैब ने फॉग सेफ डिवाइस, ब्रेक पैनल कार्ड, टीआरडी सर्किट ब्रेकर कंट्रोल कार्ड की मरम्मत की है। लैब द्वारा कार्ड और मॉड्यूल की मरम्मत लागत बहुत कम है। बॉल ग्रिड माउंटेड प्रोसेसर को संभालने की और क्षमताएं विकसित की जा रही हैं। ज्ञात हो कि, इस लैब के स्टाफ को दिल्ली मेट्रो यमुना बैंक डिपो में प्रशिक्षित किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य प्रशानिक अधिकारी/निर्माण मंजुल माथुर, प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सतेंद्र कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर एस सी जैन, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रभात रंजन, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर ए के अग्रवाल, मुख्य इंजीनियर/ निर्माण अजय कुमार, सचिव महाप्रबंधक अजय सिंह, मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल हिमांशु बडोनी, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा नवीन प्रकाश सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।