डिवीजन लेवल जज ट्रेनिंग प्रोग्राम का हुआ भव्य आयोजन।

बलिया, यूपी।  उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट् एसोसिएशन के दिशा निर्देशन में एवं डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मऊ के द्वारा आयोजित डिवीजन लेवल जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में मऊ आजमगढ़ बलिया गाजीपुर प्रतापगढ़ गोरखपुर से आये हुए विभिन्न प्रतिभागियों ने प्रतिभाग करते हुए जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय व उत्तर प्रदेश विभाजन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक ने विशिष्ट मंत्रों के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने कहा कि योगासन जज ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से विभिन्न जिलों से आए हुए प्रतिभागियों ने जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रतिभाग करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया जो कि आने वाले समय में योगासन खेल के द्वारा देश के युवाओं को एक नई दशा एवं दिशा देने का कार्य करेंगे।

दिल्ली एनसीआर से चलकर आए उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक ने कहा कि नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के महासचिव डॉ जयदीप आर्य के निर्देशन में जज ट्रेनिंग प्रोग्राम के द्वारा तैयार किए जा रहे समस्त युवा योगासन जजों को योगासन खेल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए आने वाले समय में योगासन खेल को ओलंपिक में शामिल करा कर देश का गौरव बढ़ाना है , उन्होंने कहा कि योगासन खेल से जुड़कर खुद को तथा समाज को स्वस्थ रखते हुए अपने जीवन को एक नई दशा एवं दिशा प्रदान कर जीवन कोई एक उत्तम आयाम प्रदान कर सकता है।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की पूरी रूपरेखा युवा भारत के राज्य प्रभारी बृजमोहन के नेतृत्व मे डिस्टिक योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार द्विवेदी उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा सचिव राजन वैदिक व की पूरी टीम के अथक प्रयास एवं परिश्रम से कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि युवा भारत प्रदेश महामंत्री योगी ज्वाला सिंह सीओ सिटी धनंजय मिश्रा जयप्रकाश मिश्रा डॉक्टर एस सी तिवारी निधि अपने-अपने विचार रखें।
जज ट्रेनिंग प्रोग्राम में नेशनल जज चंद्रकांत अंजनी सिंह राजन वैदिक व मंजू चौरसिया ने सभी योगासन जजों को ट्रेनिंग दी। संगीता द्विवेदी मंजू शालिनी पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन किया।