त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज,यूपी। शहर पश्चिम के कालिंदीपुरम के नंद ग्राम में नवनिर्मित नंदेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 22 जनवरी को देवी देवताओं की मूर्तियों का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर बुद्धवार को आर्मी कालोनी स्थित मंदिर से अपराह्न 1बजे गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई,जो नंदगांव, पूर्वांचल चौराहा, तीस फिट रोड राजरूपपुर दूर्गा मंदिर, ओमप्रकाश सभासद मार्ग, जागृति चौराहा और प्रधानमंत्री आवास योजना के पास से होते हुए नंदगांव में नवनिर्मित नंदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में यात्रा समाप्त हुई, यहां प्रसाद ग्रहण करने के बाद अपने घरों को लौटे। कलशयात्रा में घोड़ो से सुसज्जित रथ और रामधुन के साथ सैकड़ों महिलाएं, बच्चे, युवा, बुजुर्ग शामिल हुए।
यात्रा में मुख्य रूप से योगेश तिवारी, अशोक सिंह चौहान, सरोज तिवारी, कुलदीप सिंह चौहान, आर पी एल श्रीवास्तव, कीर्ति सिंह, सी वी दुबे, अजब नारायण सिंह, सभासद मिथलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, संजय सिंह, सतेंद्र कुमार यादव, रवि वर्मा, टिंकू राय, श्रीमती प्रभा राजन उपाध्याय, सरिता दुबे, कीर्ति रेखा, मीना कुमारी, पूनम तिवारी, अमृता सिंह,मधु , दीप्ति श्रीवास्तव शामिल रहीं।