गेस्ट हाउस एसोसिएशन के नव वर्ष कैलेंडर का हुआ विमोचन।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: नव वर्ष की शुभकामनाएं और कैलेंडर विमोचन के साथ गेस्ट हाउस एसोसिएशन की जनरल हाउस मीटिंग ,केसरी भवन बैंक्वट हाल में संपन्न हुई। उपाध्यक्ष विद्या सागर ने उपस्थित गेस्ट सदस्यों का स्वागत नव वर्ष की शुभकामनाएं देकर किया। कैलेंडर का विमोचन संरक्षक आर सी गुप्ता वा अध्यक्ष गुफरान अहमद द्वारा किया गया। सचिव खलीक अहमद खान, संयुक्त सचिव विपिन अग्रवाल, प्रकाशन सचिव शाहिद कमाल खान वा सभी सदस्यों ने इस अवसर पर अपना योगदान दिया।


अध्यक्ष गुफरान अहमद ने अपने सभी सदस्यों को समाज में होने वाले मांगलिक कार्यक्रम वा सामाजिक सेवा हर वर्ग को देने के लिए प्रोत्साहित किया और कैलेंडर में थिंक ग्रीन & सेव अर्थ वा लेट अस रिसाइकल के संकल्प को दोहराया ।
संरक्षक आर सी गुप्ता ने एसोसिएशन द्वारा एक्टिविटीज की सराहना की तथा और भी बेहतर कार्य करने को कहा।
विपिन अग्रवाल ,शाहिद कमाल बबलू , अतिन गुप्ता, आकाश जयसवाल ने विगत वर्ष में किए गए कार्यों से अवगत किया और आगे की कार्य योजना वा सुझाव से अवगत कराया।


इस भव्य आयोजन में सी पी सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, धुव्र गुप्ता, विनीता दुग्गल, अनीस अहमद ,इफ्तिखार अहमद, अखिल गुप्ता विकास सिंह ,सय्यद हामिद, मेहमूद भाई, रवि जायसवाल,अफजल,अशरफ अंसारी, अल्तमस, अमित केसरी, दया शंकर तिवारी आदि उपस्थित रहे।