Prayagraj,up: होली पर ‘गुझिया गुलाल’ कार्यक्रम का आयोजन ज्ञान गुण सागर वाहिनी के कार्यलय मैं बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने वाहिनी के सदस्यों के साथ फूलों की होली खेली एवं सबने ने इस कार्यक्रम में हर्षोल्लास और आनंद उठाया।
कुश श्रीवास्तव ने सभी सदस्यों को गुलाल लगा कर होली की सुभकमनाएं दी, साथ ही सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर गुझिया खिलाई और होली की बधाईयाँ दीं।
ज्ञान गुण सागर वाहिनी के अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव ने कहा की यह होली सर्व समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं विशेष रूप से सुखदाई है, क्यूंकि इस वर्ष भगवान श्री राम की अयोध्या जी में पुनः प्राण प्रतिष्ठा हुयी है।
उन्होंने भारत में उल्लास के इस उत्सव के प्रवाह को और तीव्र करने के लिए आने वाले संसदीय चुनाव में अपना बहुमूल्य मत देकर जनमानस से बढ़ चढ़ कर भागीदारी करने का आग्रह किया, जिससे भारत सरकार के पिछले दो कार्यकालों में किए गए अभूतपूर्व प्रगति कार्यों को अनवरत चलाते रहने का अवसर प्राप्त हो और इस चुनाव में 400 सीटें, एवं उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत प्राप्त कर भा.ज.पा. को अप्रतिम एवं ऐतिहासिक सफलता मिले।
इस कार्यक्रम में भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, सुनील छेत्री, गौरव तिवारी, अमिताभ श्रीवास्तव, अवनीश श्रीवस्तव, पवन श्रीवस्ताव, मंजेश श्रीवास्तव, रवि, सुरेश, आशुतोष सिंह और वाहिनी के अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।