बाँदा,यूपी। यूपी के बाँदा में आज भीषण गर्मी और हीट स्ट्रोक के चलते ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी की मौत हो गयी। बीएड परीक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की हालत बिगड़ने पर पहुँचाया गया जिला अस्पताल। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक आला अधिकारियों के साथ अस्पताल पहुँचे व मौका मुआयना किया। पुलिस द्वारा मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को भी सूचना देदी गई है।
दरअसल मामला बाँदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत विकास भवन के पास का है जहां पर गाजीपुर का निवासी यादवेंद्र यादव जो की बाँदा कोतवाली में हेड कांस्टेबिल के पद पर कार्यरत था। आज बीएड की परीक्षा के दौरान उसकी ड्यूटी पंडित जेन एन कॉलेज में लगी थी, तभी गर्मी व लू के चलते उसे घबराहट होने लगी, हालत बिगड़ने लगी, तभी पुलिसकर्मी उसे लेकर पुलिस लाईन जा रहे थे तभी विकास भवन के पास उसने रुककर जल्दी जल्दी 2 से 3 लीटर पानी पिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। पुलिसकर्मियों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुँचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। हालाकि मृतक पुलिस कर्मी के घर वालो को सूचित कर दिया है और साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि बाँदा कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबिल की बीएड परीक्षा केंद्र में ड्यूटी लगी थी, जहां उसकी हालत खराब होने लगी जिसे अस्पताल पहुचाया गया था, जिसकी हीट स्ट्रोक के चलते मौत हो गई है।