तेज रफ्तार बोलेरो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, घटना में 7 लोगों की मौत और 1 घायल।

बाँदा,यूपी। बाँदा में रफ्तार के कहर के चलते एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गईl मौके पर पहुँची पुलिस ने रेस्क्यू कर कार में फसे लोगों को बाहर निकाला। कार में सवार महिला, पुरुष व बच्चों सहित 7 लोगों की मौत हुई है व 1 घायल हुआ है जिसे बाँदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तेज रफ्तार बोलेरो कार, खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे ये हादसा घटित हुआ। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जिला अस्पताल पहुँचे व घटना की जानकारी ली।

घटना बाँदा जनपद के बबेरू थाना क्षेत्र के बबेरू-कमासिन रोड की है जहाँ पर कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव से एक ही परिवार के 8 लोग बोलेरो गाड़ी से कहीं जा रहे थे, बोलेरो की रफ्तार 120 किलोमीटर से ऊपर थी जिससे सड़क किनारे खड़े ट्रक में बोलेरो जा घुसी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को कार से बाहर निकाला। 5 लोगों की घटना-स्थल में ही मौत हो गयी व 3 लोगों को नजदीकी बबेरू स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया जहाँ 1 की और मौत हो गयी, वही बाकी 2 घायलों को बाँदा जिला अस्पताल पहुँचाया गया जहां 1 और घायल की उपचार के दौरान मौत हो गयी, वही 1 अन्य घायल को बाँदा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है l मरने वालो में 4 पुरुष, 1 महिला व 2 बच्चे शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही बाँदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीछक अभिनंदन, घटना-स्थल व जिला अस्पताल पहुँचे व घटना की जानकारी ली। वहीं इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल व्याप्त है।

इस घटना के बारे में बाँदा पुलिस अधीछक अभिनंदन ने बताया कि कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गाँव के 8 लोग किसी काम से बोलेरो कार से कही जा रहे थे, तभी जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार लगभग 120 होने से कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, इस घटना में 7 लोगों की मौत हुई है तथा 1 व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।