बाँदा,यूपी। यूपी के बाँदा में आज पुलिस ने पल्हरी में हुई हत्या का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर प्रेमी ने युवक को मौत के घाट उतारा था, पत्नी ने अपने प्रेमी से मिलकर पति के हत्या की साजिश रची थी। हत्यारा युवक व मृतक दोनों करीबी दोस्त बताए जा रहे हैं। पति को अपनी पत्नी के प्रसंग की जानकारी थी जिससे वह अपनी पत्नी से नाराज रहता था। पुलिस ने दोनो आरोपियों पर मुक़दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है, साथ मे हत्या में उपयोग किये गए हत्यार को भी बरामद कर लिया है।
दरअसल मामला बाँदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हरी गाँव का है जहाँ के निवासी युवक देवेन्द्र की 3 जून को रहस्मयी ढंग से हत्या कर दी गयी थी, जिसकी लाश गाँव के तालाब किनारे से बरामद हुई थी, जिसके बाद से पुलिस हत्यारो की तलाश में जुटी थी। आज बाँदा पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए देवेंद्र कुशवाहा नामक युवक को गिरफ्तार किया है, साथ ही हत्या में उपयोग किये गए हत्यार को भी बरामद कर लिया है।
मामला कुछ यूं है कि मृतक देवेन्द्र उर्फ गोलू ग्राम कैरी थाना बिसंडा का रहने वाला है तथा बचपन से ही अपने नाना जसवंत पटेल निवासी पल्हरी थाना बिसंडा के यहां रहता था, देवेन्द्र की पत्नी कल्पना भी उसके साथ रहती धी। ग्राम पल्हरी का ही रहने वाला रवि कुशवाहा रवि का खास दोस्त था। वही रवि कुशवाहा का प्रेम-प्रसंग मृतक देवेन्द्र की पत्नी कल्पना से चल रहा था। जिसकी जानकारी होने पर देवेन्द्र ने अपनी पत्नी को कई बार समझाया बुझाया तथा उससे नाराज भी रहता था। एक-दो बार उसकी रवि से भी कहासुनी हुई थी, जिसके चलते देवेन्द्र की पत्नी कल्पना और दोस्त रवि कुशवाहा ने देवेन्द्र की हत्या की योजना बनायी। 3 जून को देर शाम रवि और देवेन्द्र दोनों गांव के पास ही तालाब के किनारे शराब पीने गये थे इसी दौरान रवि ने पहले से ही वहां छिपा कर रखे गंडासे से गला काट-कर हत्या कर दी तथा आलाकत्ल लेकर वहां से फरार हो गया। उसने साक्ष्यों को मिटाने के लिए आलाकत्ल गंडासे को पत्थर पर काफी रगड़ कर अपनी दुकान के खपरैल में छुपा दिया था।
इस घटना के बारे में बाँदा जे अपर पुलिस अधीछक लछमी निवास मिश्र ने बताया कि 3 जून को पल्हरी गाँव मे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा करते हुए आज हत्यारे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल को बरामद कर लिया गया है। मृतक युवक और हत्यारा युवक दोनो अच्छे दोस्त थे और देवेंद्र की पत्नी से रवि के अवैध सम्बंध थे जिसके चलते रवि नद इस हत्या को अंजाम दिया था। घटना में मृतक की पत्नी की भूमिका पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।