प्रदेश में भाजपा से कोई लड़ रहा है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी -इंद्र जीत सरोज।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रयागराज़,up: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने आज शहर बेगम सराय में सपा के मेयर प्रत्याशी अजय कुमार श्रीवास्तव एवं पार्षद प्रत्याशी मुशीर अहमद के समर्थन में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर बांटो और राज करो की नीति पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, की बात न करके केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन भाजपा के नेता धर्म कर्म,, हिन्दू-मुसलमान, भारत -पाकिस्तान के चर्चे करके लोंगो को मूल मुद्दों से गुमराह करने का काम करते हैं। गैस के दाम तीन गुना बढ़े, बिजली के दाम बढ़े, किराने के दाम बढ़े यहाँ तक की रसोई चलाना मुश्किल हो रहा है लेकिन भाजपा के नेता मंत्री मूल समस्याओं से आम आदमी को भटकाने का काम कर रहे हैं।

बसपा प्रमुख पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह मुश्किल नहीं कि यहाँ के पार्षद प्रत्याशी को टिकट के लिए पैसा देना पड़ा हो। बसपा प्रत्याशियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वोट कटवा की भूमिका में हैं। दावा किया कि भाजपा से कोई लड़ सकता है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव लड़ रहे हैं।


सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्र जीत सरोज ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, तेजस्वी यादव ने लखनऊ आकर अखिलेश यादव जी से मुलाक़ात में कहा कि हम आपके गठबंधन के साथ हैं और 2024 में भाजपा को देश से विदा करेंगे। जिस तरह से 1989में जन मोर्चा बना था उसी तरह से 2024में नितीश जी के नेतृत्व में पिछड़ा मोर्चा बन रहा है।
सपा नेता, पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने आगाह किया कि किसी के बहकावे में आकर वोटों का बंटवारा नहीं होने देना है खासकर मुस्लिम भाइयों से अपील है। उन्होंने दावा किया कि सपा के लोग कहीं से टूटे नहीं हैं, हिन्दू, मुस्लिम, दलित, पिछड़ा सहित सभी जाति वर्ग के लोग समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव सहित सपा के सभी पार्षद प्रत्याशियों को जिताने की अपील किया।


सभा में मेयर प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव की पत्नी प्रतिमा श्रीवास्तव, मुशीर अहमद ने भी सभा में जन समर्थन की अपील किया। इस मौके पर रमाकांत पटेल, आनंद पटेल, वीरू पासी,अमरनाथ मौर्या, मयंक यादव जांटी,गुलाब यादव आदि नेभी अपने विचार रखे।