दिबियापुर में एक बार फिर गरजा बुलडोजर,नगर के प्रमुख चौराहे पर हुए अतिक्रमण को गिराया

दिबियापुर।नगर में प्रशासन ने फफूंद चौराहे पर नगर पंचायत की पांच एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाया।बुलडोजर के जरिए लगभग 35 अस्थाई निर्माण ढहा दिए गए जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई ।इस दौरान आधा दर्जन से अधिक पक्के निर्माण वाले लोगों को नोटिस जारी किया गया है।नगर के फफूंद चौराहे पर वारसी पेट्रोल पंप से लेकर मंदिर के सामने तक फैले पांच एकड़ जमीन को नगर पंचायत ने अपना बताया।जिला प्रशासन ने इसे सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा मानते हुए कार्यवाही की। सीडीओ और तहसीलदार के नेतृत्व में नगर पंचायत और पुलिस टीम ने पहुंचकर जमीन की नाप जोख की और फिर बुलडोजर से अस्थाई निर्माण को हटाया।बुलडोजर की कार्यवाही के दौरान कई लोग अपने कब्जे को सही ठहराते हुए बैनामे की कापी लेकर दिखाते नजर आए लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनीऔर अतिक्रमण को गिरा दिया।इस दौरान स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा रहा।वही चौराहे पर खोखा रखे हुए लोगों ने अपनी बेरोजगारी की चिंता जताई।तहसीलदार ने बताया कि इस जमीन की कीमत लगभग 65 करोड़ रुपए है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है।