Prayagraj,up: करैली पावर से जुड़े क्षेत्र अकबरपुर निहालपुर भावापुर करेली ब्लॉक क्षेत्र में पूरी रात बिजली कटौती होती रही, पांच से दस मिनट लाईट रहती और फिर कटती तो एक दो घंटे गायब रहती इसी तरह पूरी रात लाइट का आना-जाना लगा रहा। दिन भर धूप की गर्मी झेलकर रात में आराम की अपेक्षा करने वाले, बिजली विभाग की वजह से गर्मी से बेहाल रहे।
वही सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सलाम ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से बूढ़े बच्चे महिलाएं सभी इतनी भीषण गर्मी में बिजली कटौती से नींद भर सो नहीं सके जिससे आम जनमानस में खासी नाराजगी भी दिख रही है। लगातार कई बार अधिकारियों को अवगत कराने के बाद रात लगभग 4 बजे सुचारू रूप से बिजली सप्लाई मिल सकी और तब जाकर लोगों को राहत मिली।