मेरी माटी मेरा देश अभियान‘‘ के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में आज पर्यावरण सुधार हेतु साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन।

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

बुलंदशहर, यूपी। मेरी माटी मेरा देश अभियान‘‘ के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में आज दिनांक 12.08.2023 को पर्यावरण सुधार हेतु साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साफ-सफाई कार्यक्रम के अन्तर्गत कारागार के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बन्दियों द्वारा एकजुट होकर कारागार में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत स्वच्छता एवं वृक्षारोपण से पर्यावरण पर पडने वाले सकारात्मक प्रभावों के विषय में बताते हुए साफ-सफाई रखने एवं वृक्षारोपण करने के लिए जागरूक किया गया।

कारागार में स्थापित समस्त अहातों, पाकशाला, अस्पताल, शौचालयों, नालियों एवं अन्य विभिन्न स्थलों पर टीम बनाकर साफ सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया तथा बारिश के कारण हुई सीलन वाले स्थलों पर चूना छिडकवाया गया। महिला अहाते में महिला बंदियों एवं महिला बंदियों के साथ निरुद्ध बच्चों द्वारा भी अपने अहाते में साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

इस अवसर पर इंडिया विजन फाउंडेशन, नई दिल्ली के माध्यम से प्राप्त 100 हाइजीन किटों (नहाने का साबुन- 01 नग, कपडे धोने का साबुन-01 नग, कंघा, बालों का तेल, ब्रश, टूथपेस्ट, हैंडवॉश) का वितरण बंदियों के मध्य किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत कारागार में वृत्ताकार अमृत वाटिका का निर्माण किया गया है जिसमें संजीवनी एवं औषधि गुणों से भरपूर पौधों को रोपण किया गया तथा अमृता वाटिका के चारों ओर तिरंगा के रंग में रंगी हुई मटकियों पर मेरी माटी मेरा देश लिखकर लगाया गया।


कारागार नर्सरी के माध्यम से 120 पौधों (फलदार एवं छायादार) का रोपण कारागार मे किया गया। सभी बंदियों एवं कार्मिकों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाये जाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।