समस्त क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में की बैठक।

ब्यूरो चीफ सुरेश भाटी की रिपोर्ट

बुलंदशहर,यूपी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्लोक कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/लाइन्स बजरंग बली चौरसिया ,अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राकेश कुमार मिश्र व सहायक पुलिस अधीक्षक नगर अनुकृति शर्मा व सहायक पुलिस अधीक्षक(प्रशिक्षु) आदित्य बंसल एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपराध-नियंत्रण, कानून-व्यवस्था, महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति/जनजाति उत्पीड़न, अनावरण को शेष डकैती/लूट/हत्या के पंजीकृत अभियोगों के सम्बन्ध में अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी।

साथ ही आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा थाना कार्यालय एवं पेशी कार्यालय के अभिलेखों की स्थिति अद्यतन रखने,और महिला अपराध संबंधी अभियोजन प्रक्रिया में व्यक्तिगत रुचि लेकर दोषियों को सजा दिलवाए जाने संबंधी आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही इसके अतिरिक्त सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब/मादक पदार्थ बिक्री की रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

आगामी पर्व कांवड यात्रा, बकरीद के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया व सतर्क दृष्टि रखते हुए शासन के निर्देशों का पालन कराते हुए शान्ति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगें तथा कांवडियों के आने जाने वाले मार्गो पर वाहन से दुर्घटना की सम्भावना के दृष्टिगत रोड पर बैरिकेटिंग एवं डिवाईडर की व्यवस्था करने एवं पीआरवी द्वारा कांवड मार्ग सुरक्षा व भ्रमण करने एवं कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।