भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। देवी लोक के निर्माण कार्यों को दृष्टिगत श्रद्धालु अधिकृत टैक्सी वाहनों से मंदिर परिसर तक आ-जा सकेंगे। सलकनपुर में चल रहे देवीलोक के निर्माण कार्य को दृष्टिगत रखते हुए आवागमन को सुगम बनाए रखने के लिए निजी वाहनों के मंदिर परिसर तक जाने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सलकनपुर में इस संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। एसडीएम राधेश्याम बघेल ने बताया कि 14 सितम्बर से सलकनपुर धाम में केवल अधिकृत टैक्सी वाहन ही मंदिर तक जा सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अधिकृत टैक्सी वाहन चलाए जाएंगे, जिससे श्रद्धालु मंदिर तक आ-जा सकेंगे। निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालु नीचे बनाई गई पार्किंग में अपने वाहन खड़ा करेंगे और अधिकृत टैक्सी से मंदिर तक आ-जा सकेंगे।