भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा उत्सव एक ऐसा मंच है जो न केवल आपकी प्रतिभा को निखारता है बल्कि व्यक्तित्व को गढ़ने में भी सहायक है। देश के हर क्षेत्र में प्रतिभावान युवाओं को अवसर मिल रहे हैं। शिक्षा से लेकर खेल, कृषि से लेकर विज्ञान हर क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है।
राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के लगातार प्रोत्साहन से युवा आगे बढ़ रहे हैं। भारत का मान, सम्मान और गौरव बढ़ाने में युवा भी अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
राज्य मंत्री पटेल ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर युवा उत्सव का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री पटेल ने कहा कि युवा उत्सव में विभिन्न प्रस्तुतियों को देखकर हमें छात्र जीवन के स्वर्णिम पल याद आ गए जब हम भी आप लोगों की तरह युवा उत्सव में भाग लिया करते थे। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में सफलता के लिए ही नहीं बल्कि सीख के लिए भी ऐसे आयोजन और प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए।
राज्यमंत्री ने युवा उत्सव में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी युवाओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में अंतर जिला विश्वविद्यालय स्तर युवा उत्सव 2023 -24 का शुभारंभ शोभा यात्रा रैली के साथ हुआ। विद्यार्थियों ने शुभारंभ दिवस पर लोक नृत्य, एकल नृत्य, प्रश्न मंच, चित्रकला ऑन द स्पॉट पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों में सहभागिता की। कार्यक्रम में 8 जिलों के लगभग 700 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए।