जगतगुरु शंकराचार्य श्री श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती का आगमन 28 को।
प्रयागराज,यूपी। श्री कांची कामकोटी पीठाधिपति जगतगुरु शंकराचार्य श्री श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती जी के प्रथम नगर आगमन 28 जून को रीवा मार्ग से प्रदेश में होगा, भक्तजनों द्वारा स्वामी जी का भव्य स्वागत किया जाएगा। रास्ते में 21 स्थानों पर शंकराचार्य का स्वागत किया जाएगा। उक्त जानकारी कार्यक्रम के आयोजक राकेश कुमार शुक्ला ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि शंकराचार्य जी का नए पुल पर 101 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक रीति के अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा। तत्पश्चात अलोपीबाग पहुंचकर स्वामी श्री शंकराचार्य जी द्वारा आदि श्री शंकराचार्य जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर तत्पश्चात दारागंज पहुंचेंगे। जहां पर शंकराचार्य जी का विश्वास भक्तजनों की शोभायात्रा और शंकराचार्य वेणी माधव मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर दर्शन पूजन कर शोभायात्रा के साथ बांध स्थित श्री शंकर विमान मंडपम मंदिर पहुंचेंगे। जहां पर नगर गणमान्य लोगों द्वारा शंकराचार्य जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया जाएगा। शंकराचार्य स्वामी जी मंदिर में सात दिवसीय प्रवास करेंगे। 29 जून को शंकराचार्य जी द्वारा सायंकाल 6:00 बजे आयोजक संयोजक राकेश कुमार शुक्ला स्थित आवास पर पादुका पूजन तत्पश्चात प्रयाग संवाद श्रृंखला का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
30 जून को श्री शंकर विमान मंडपम मंदिर में अनुष्ठान एवं सायंकाल गंगा आरती में शंकराचार्य जी उपस्थित रहेंगे। 01 व 02 जुलाई को श्री शंकर विमान मंडपम मंदिर में व्यास पूजा एवं संगम तट पर अनुष्ठान शंकराचार्य जी द्वारा किया जाएगा। 03 जुलाई को सायंकाल जनदर्शन आशीर्वाद वचन का कार्यक्रम किया जाएगा। 04 जुलाई को प्रातःकाल शिव शंकर विमान मंडपम मंदिर में शंकराचार्य जी द्वारा पूजा अनुष्ठान एवं अन्य प्रसाद तत्पश्चात सायंकाल राज, समाज, संत और न्याय जगत के लोगों द्वारा न्यायिक अभिनंदन पादुका पूजन समारोह के पी कम्युनिटी हॉल महात्मा गांधी मार्ग प्रयागराज में होगा। 05 जुलाई को अपराहन 2:00 बजे पीठाधिपति जगतगुरु शंकराचार्य श्री श्री शंकर विजेंद्र सरस्वती वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।