गरीबों को कम पैसों में बेहतर ईलाज दे रहा जेपी हॉस्पिटल : विवेक तिवारी

ब्यूरो सुरेश भाटी बुलन्दशहर

बुलंदशहर। जिले के चिट्टा गांव में स्तिथ जेपी हॉस्पिटल में बेहतर और आधुनिक ईलाज अब कम कीमत पर गरीब की पहुंच तक है।साथ ही अब गंभीर हालत वाली मरीजों को दिल्ली और नोएडा के अस्पतालों में महंगे ईलाज से छुटकारा मिल रहा है।

शनिवार को जेपी हॉस्पिटल, चिट्टा अस्पताल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अस्पताल की उपलब्धियां गिनाते हुए सेल्स एवं मार्केटिंग हैड विवेक तिवारी ने बताया की जेपी हॉस्पिटल में योग्य चिकित्सकों की देखरेख में उच्चस्तरीय उपचार सस्ती दरों पर अब सबकी पहुंच में देने का सपना जो उद्योगपति जयप्रकाश गौड़ ने देखा है,वो आज साकार हो रहा है।साथ ही अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डिपार्टमेंट हेड डॉक्टर जगदानंद झा ने बताया कि सर्दियों के दौरान हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं,क्योंकि बदलते मौसम में जंक फूड का सेवन,कोलेस्ट्रॉल और बढ़ता शुगर और बीपी भी हार्ट अटैक जैसी जानलेवा बीमारी के मुख्य कारण हैं।

साथ ही डॉक्टर झा ने बताया कि जेपी हॉस्पिटल में ह्रदय रोग के गंभीर मरीजों के लिए भी क्रिटिकल केयर यूनिट है,जिसमे 24 घंटे डॉक्टरों और स्टाफ टीम मौजूद है, जो हार्ट अटैक के मरीजों के तुरंत उपचार के लिए तत्पर रहती है।

आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ मरीजों ने भी अपने अनुभव मीडिया के साथ साझा किए।