जंकफूड और केक, पेस्टी से होते हैं दांत खराब: डा. प्रदीप।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

दोनों समय करें ब्रस, साल में दो बार चेक करायें दांत


प्रयागराज,यूपी। शहर के जाने माने दंत रोग विशेषज्ञ डा. प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि यदि लोगों को अपने दांतों और मसूड़ों की सुरक्षा करनी है तो सुबह और सोने से पहले ब्रस जरूर करें। साथ ही जंक फूड और केक आदि खाने से बचें। आज वह अपनी सेवा के 25 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उक्त बातें कही।

डा. अग्रवाल का कहना था कि आज की भगम भाग जिंदगी में लोग अधिक जंक फूड के साथ ही चिपचिपी केक, पेस्टी आदि का प्रयोग अधिक करते है जिससे पेस्टी आदि मसूड़ों और दांतों में चिपक जाती है तो रोग का कारण बना करता है। उनका कहना था कि कम लोगों का पता है कि किस तरह का टूथपेस्ट इस्तेमाल करना चाहिए। पेस्ट वहीं इस्तेमाल करें जिसे आइडीए, एफडीएस का मार्क लगा हो। उनका कहना था कि 25 सालों के सफर में दांतों की आधुनिक मशीने आ गयी है, अब बहुत कम समय में मरीजों को अच्छी सुविधाएं दी जा रही है। पटना स्थित बुद्वा डेन्टल कालेज से बीडीएस की डिग्री लेने के बाद प्रयागराज में आज उनका नाम है। उनका कहना था कि एक टेवल से शुरूआत करने के बाद आज इस मुकाम पर हूं।

डा. अग्रवाल का कहना था कि आज जिस मुकाम पर हूं उसमें उनकी पत्नी मंजूल अग्रवाल का बहुत बड़ा योगदान है। अब बेटा भी उनके नक्से कदम में चलकर बीडीएस की डिग्री लेकर बहुत जल्द की प्रयागराज के लोगों की सेवा में आ जायेगा।