महाविधालय में आयोजित कौन बनेगा वोटर नंबर वन टॉप 10 विद्यार्थी फाइनल क्विज में हुए शामिल डीबी मॉल में हुआ आयोजन।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल, एमपी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत कौन बनेगा वोटर नंबर वन फाइनल क्विज डीबी मॉल में आयोजित हुआ भोपाल के शत-प्रतिशत मतदाता 7 मई को मतदान कर भोपाल को बनायें नंबर वन कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने डीबी मॉल में आयोजित कौन बनेगा वोटर नंबर वन फाइनल क्विज कार्यक्रम में भोपाल के सभी मतदाताओं से मतदान कर भोपाल को नंबर वन बनाने की अपील की।

इस दौरान सीईओ जिला पंचायत, नागरिक एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत पिछले एक माह से युवा वोटरों को जागरूक करने के उद्देश्य से कौन बनेगा वोटर नंबर वन का आयोजन भोपाल के विभिन्न महाविद्यालय में किया गया इसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता से जुड़े प्रश्नों के माध्यम से जागरूक किया गया।इनमें से 300 छात्रों का चयन किया गया जिन्होंने फिनाले में भाग लिया।

मतदाता जागरूकता से जुड़े हुए सवाल-जवाब कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर ऑडियो विजुअल के माध्यम से पूछे गये। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत ऋतुराज सिंह ने भी विभिन्न प्रतिभागियों से सवाल पूछे।