औरैया। जिलाधिकारी डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार जनपद औरैया में रोडवेज बस स्टैंड के समीप खाली पड़ी सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। उक्त भूमि पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर लकड़ी की मण्डी चला रहे थे। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा, सीओ सदर महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन व पुलिस बल से जेसीबी मशीन लेकर उक्त भूमि पर पहुंचे और अपर जिलाधिकारी ने अवैध कब्जा धारकों को शीघ्र अपना सामान हटाने की चेतावनी देते हुए भूमि को खाली करने के निर्देश दिए। जिस पर जेसीबी मशीनों ने लकड़ी आदि सामान उठाना शुरू कर दिया। वहीं रोडवेज बस स्टैंड के बगल में अवैध बने होटल को गिराया गया। कब्जा हटाने के दौरान एडीएम उक्त भूमि पर बनी इटावा सहकारी बैंक पहुंचे। जहां उन्होंने बैंक को कब्जा हटाने के लिए नोटिस देने के निर्देश दिए। कब्जा हटवाने के साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उक्त भूमि पर सीमेंट की वैरीकेटिंग लगाने का काम शुरू करवा दिया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह भूमि नगर पालिका परिषद के अन्तर्गत मौजा कस्बा खानपुर मुस्तकिल की गाटा संख्या 294/1 नॉन जेडए रकवा 6.52 एकड़ है। जो कि सरकारी भूमि है। इस भूमि पर काफी समय से कुछ लोग कब्जा किए थे। जिसे आज कब्जा मुक्त कराकर नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस भूमि की कीमत लगभग 222 करोड़ है।