त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
भूमिहीनों में भूमि आवंटन हेतु पदम का जारी रहेगा आंदोलन
प्रयागराज,यूपी। भइया मांगे आजादी, बहना मांगे आजादी, छुआछूत से आजादी, पाखंडवाद से आजादी, जो जमीन सरकारी है वो जमीन हमारी है। ग्रामसमाज की जमीन भूमाफियाओं से मुक्त कराओ, ग्रामसमाज की जमीज भूमिहीनों में पट्टा करो आदि नारो के साथ पूर्वांचल दलित अधिकार मंच (पदम) के हजारों कार्यकर्ताओ ने भूमि सुधार कानून के अन्तर्गत भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को भूमि आवंटित किये जाने के सम्बन्ध में विगत तीन माह पूर्व रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गये प्रार्थना पत्रों पर सीएम कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी प्रयागराज को पारित आदेश में नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने की अपेक्षा की गई है। किंतु अभी तक जिलाधिकारी और एसडीएम करछना द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर भूमिहीन खेतिहर मजदूरों में घोर निराशा है।नाराज भूमिहीन खेतिहर मजदूरों ने शनिवार को भारी संख्या में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी करछना राजेश श्रीवास्तव को सौंपा।
संयोजक राजूराव ने बताया कि सीएम कार्यालय स्तर से 25 अक्टूबर को यमुनापार के भूमिहीन खेतिहर मजदूरों के लिए नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए गए बावजूद इसके जिलाधिकारी प्रयागराज के स्तर पर कोई कार्यवाही मौके पर न किये जाने पर मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन न होकर उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने तहसील स्तर पर तैनात राजस्व अधिकारी/कर्मचारियों पर उदाशीनता का आरोप लगाया है कि भूमिहीन अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदनों, ज्ञापनों, मांगपत्रों और फरियादों के कागजी घोड़े दौड़ाकर ठण्डे बस्ते में डाल देने के अभ्यस्त है। इससे सरकार की छवि को बट्टा लग रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम कार्यालय के द्वारा मामले में दिए गए निर्देश के अनुपालन कराने हेतु हजारों की संख्या में यमुनापार के दलित आदिवासी शनिवार को करछना तहसील में एसडीएम कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
धरना प्रदर्शन में भाईलाल, बृजेश, अभय राज दीपंकर, बद्री प्रसाद, रामबाबू, लल्लू, अमरजीत, फूलचंद, अमरजीत, इंद्र बहादुर, रामगोपाल, ब्रह्मदीन, शिवपाल, राजकुमार, सरिता, कविता, शिव कुमारी, रन्नो, गीता, श्रृंखला, मालती, गुड़िया के साथ हजारो लोग उपस्थित रहे।