गाजियाबाद, यूपी। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के रामविहार मार्केट बेहटा बंद फाटक पर नकाब पोश बदमाशों ने संटू सोनू ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया है। दुकान मालिक के मुताबिक बुधवार सुबह 4:00 बजे उनके पास फोन आया कि उनके शोरूम का शटर टूटा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो अनुमान के मुताबिक
उनकी दुकान से कर 50 से 60 लाख रुपए का जेवरात चोर चुरा कर ले गए हैं। ज्वेलर्स के मुताबिक सीसीटीवी में 14 से 15 नकाबपोश चोर दिखाई दिए है।
सोने के अध बने जेवराज चोर लेकर फरार।
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना के राम विहार मार्केट बेटा बंद फाटक पर संटू सोनू का ज्वेलर्स का शोरूम है। इसके मालिक सोनू वर्मा ने दैनिक भास्कर को बताया कि बुधवार सुबह 4:00 बजे उनके पास फोन आया कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। वह जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उनकी दुकान का शटर टूटा हुआ है। ज्वेलरी के कई डिब्बे बाहर बिखरे पड़े हैं। जब उन्होंने चोरी का आकलन लगाया तो पाया की 30 से 35 किलो चांदी के साथ 400 से 450 ग्राम सोने के बने और अध बने जेवराज चोर लेकर फरार हो गए हैं।