मीरापुर की संम्भालेहडा नहर पुल पर मीरापुर पुलिस ने लगाया कावड़ सेवा शिविर।

पुलिस के कावंड़ सेवा शिविर का एसपी देहात फीता काटकर शुभारम्भ किया

मीरापुर, मुजफरनगर,यूपी।संम्भालेहडा नहर पुल पर शिवभक्तों की सेवा के लिए मीरापुर पुलिस द्वारा लगाए गए कावड़ सेवा शिविर का एसपी देहात अतुल वास्तव ने फीता काटकर शुभारंभ किया,शिविर में एसपी देहात,अपर जिलाधिकारी व सीओ ने तेज वर्षा के बावजूद शिवभक्तों की सेवा कर उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया।इस दौरान एसपी देहात ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची सेवा है।

मीरापुर क्षेत्र की संम्भालेहडा नहर पुल पर पिछले एक वर्ष से शिवभक्तों की सेवा के लिए मीरापुर पुलिस द्वारा कांवड़ सेवा शिविर लगाया जाता है मीरापुर पुलिस द्वारा लगाए जाने वाले कावड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ बुधवार को एसपी देहात अतुल वास्तव ने फीता काटकर किया। इस दौरान एसपी देहात ने सर्वप्रथम भगवान गणेश की आरती की इस दौरान उनके साथ सीओ जानसठ शकील अहमद भी मौजूद रहे, बाद में एडीएम वित्त नरेन्द्र बहादुर सिंह व एसडीएम अभिषेक कुमार व तहसीलदार संजय सिंह, ईओ मीरापुर कमलाकांत राजवंशी भी शिविर में पहुँच गए। इस दौरान एसपी देहात अतुल वास्तव ने कहा कि शिवभक्तों की सेवा ही सच्ची सेवा है।

इस दौरान भारी वर्षा के बावजूद एसपी देहात अतुल वास्तव,सीओ शकील अहमद,इंस्पेक्टर रवेन्द्र यादव, इंस्पेक्टर जानसठ दिनेश कुमार,एसओ रामराज सुनील शर्मा ने हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्तों की सेवा करते हुए उन्हें अपने हाथों से भोजन कराया तथा हलवे का विशेष प्रसाद का वितरित किया।एसपी देहात ने शिविर संचालित कर रही मीरापुर पुलिस को बधाई दी।शिविर में भोले के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।

इस दौरान मुख्यरूप से चेयरमैन जमील अहमद, पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,समाजसेवी अरुण शर्मा, मूलचन्द शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर, इंदर कश्यप, अभिषेक गर्ग, भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी, समर सिंह चौधरी, पूर्व प्रधान कपिल चौधरी, विनोद कोहली, अमरजीत प्रधान, डॉ रवि शर्मा, अखलाक प्रधान, कालूराम यादव, सूरज सिंह, रोहित विधूड़ी, मोहन सैनी, अजीत तितोरिया आदि मौजूद रहे।