मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

प्रमुख सचिव ने स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच, वाहन चालकों का वेरिफिकेशन व उनका स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराये जाने के दिए निर्देश

Prayagraj,up: प्रमुख सचिव ने एनएचआई को टोल प्लाजा पर ओवरलोड वाहनों की सूची परिवहन विभाग को समय से उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश मण्डलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में शुक्रवार को मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। प्रमुख सचिव परिवहन एल0 वैंकटेश्वर लू ने विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक में प्रतिभाग करते हुए मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति के प्रस्तावित एजेण्डा बिंदुओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। बैठक में सड़क सुरक्षा दुर्घटना की समीक्षा करते हुए प्रमुख सचिव ने ब्लैक स्पाॅटों पर साइनेज लगवाने तथा उनके सुधार किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

प्रमुख सचिव ने स्कूली वाहनों के फिटनेस की जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने तथा वाहन चालकों का वेरिफिकेशन एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने परिवहन विभाग को स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक करते हुए स्कूली वाहनों की गुणवत्ता को सुनिश्चित कराये जाने तथा वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराये जाने के सम्बंध में कार्यवाही करने के लिए कहा है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चें न बैठने पाये, इसको सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यातायात के नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट, हेल्मेट अनिवार्य रूप से वाहन चालक लगाये। वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि तीन बार से अधिक चालान होने पर वाहनों का परमिट निरस्त किए जाने हेतु वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन निरस्त करने एवं इसके साथ ही साथ वाहन चालक का भी लाइसेंस निरस्त किए जाने के सम्बंध में कार्यवाही करें। प्रमुख सचिव ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकना शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने हिट एण्ड रन के लम्बित मामलों का शीघ्रता से निस्तारण करते हुए मृतक आश्रितों को अनुमन्य सहायता राशि समय से उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने एनएचआई को टोल प्लाजा पर ओवर लोड वाहनों की सूची परिवहन विभाग को समय से उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया।

बैठक के अंत में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने प्रमुख सचिव महोदय को आश्वस्त करते हुए कहा कि जो भी निर्देश दिए गए है, उनका कड़ाई से पालन कराते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जायेगी। इस अवसर पर प्रो0 हरी राम मिश्रा, रामकृष्ण गोस्वामी अध्यक्ष भारतीय चरित्र निर्माण संरचना नई दिल्ली, टैम्पो-टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विनोद चन्द्र दुबे, महामंत्री रमाकान्त रावत, उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण व अन्य संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे