मॉडल फार्मिंग, चीनी मिल और पेपर मिल से यमुनापार में बढ़ेगा रोजगार: कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह।

प्रयागराज,यूपी: पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह के परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह ने AT Samachar के संवाददाता से बात करते हुए अपनी प्रगतिशील योजनाओं का खुलासा किया। इलाहाबाद लोकसभा सीट से दर्जनों उम्मीदवार बीजेपी से तैयारी कर रहे हैं उसमें से एक किसान नेता के रूप में वीपी सिंह परिवार से कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह ने पहले सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी एक सेकुलर दल है , बीजेपी देश निर्माण की बात करती है , कहीं से ऐसे आरोप गलत लगते हैं कि बीजेपी कि विचारधारा सेक्युलर नहीं है , लगातार जनता के काम हो रहे हैं।


कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह ने कहा कि यमुनापार को एक अलग जिला के रूप में होना चाहिए , ताकि लोगों को जिला अस्पताल , जिला मुख्यालय , आरटीओ आदि नजदीक मिल सके , यमुनापार जिला होने से बहुत सी सुविधाएँ बढ़ेंगी और जनता के लिए सहूलियत भी होगी। एक सवाल के जवाब में बीजेपी नेता ने कहा कि यमुनापार में सरकारी योजनाओं के अलावां उनके अपने निजी प्लान भी हैं , वे छोटे उद्योग के हिमायती हैं जिसको आम जनता कर सके इसमें हर ब्लॉक में मॉडल फॉर्मिंग कि ट्रेनिंग होनी चाहिए , यमुनापार में एक चीनी मिल कि उनकी योजना है इसके अलावां यमुनापार औधोगिक एरिया है तो एक पेपर मिल की बेहद जरूरत है इससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।


अपनी पार्टी बीजेपी के वायदों का बचाव करते हुए बीजेपी नेता कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह ने कहा कि वायदे पूरे किये गए , जिसने केवल एजुकेशन के बाद नौकरी करने कि सोची वह निराश हो सकता है लेकिन जिसने स्टडी के बाद रोजगार खोजै वह बैठा नहीं है क्योंकि ऐसा माहौल बनाया गया और प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बुनियाद रखी गयी, देश में रोजगार के औसर बढे , आज का भारत एक अलग भारत है , दुनिआ में भारत का नाम हुआ जो सरकार कि नीतियों कि वजह से हुआ। वैश्विक समस्या कि वजह से मंहगाई नहीं कम हो पायी जिसके लिए जनता अगला पांच साल मोदी को देने जा रही है।


इंडिया गठबंधन पर बात करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि विपक्ष को रचनात्मक काम करना चाहिए , लेकिन उत्तर प्रदेश या देश का विपक्ष समाज को बांटने में लगा हुआ है जो सही नहीं है।


एक अन्य सवाल के जवाब में बीजेपी नेता कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह का कहना था कि नेता को जनता से दूर नहीं होना चाहिए और जो भी निधि मिलती है उसका पायी-पायी जनता के काम में प्रयोग होना चाहिए।


आप को बता दें कि इलाहाबाद लोकसभा सीट से वर्तमान में सांसद भाजपा कि डॉ रीता जोशी हैं लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान उनके लड़के मयंक जोशी को टिकट नहीं मिल पाया और मयंक जोशी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए , उसके बाद अनुमान लगाया जा रेहा है की बीजेपी इलाहाबाद लोकसभा से दूसरे विकल्प पर विचार कर सकती है जिसमें से कुंवर दिवाकर प्रताप सिंह एक हो सकते हैं।