मुरादाबाद का बहु चर्चित वाइफ स्वायफ केस, बर्खास्त होंगे प्रोफेसर संजय शर्मा : प्राचार्य, हिंदू महाविद्यालय।

बहु को करते थे प्रताड़ित, दी ड्रग्स, कराया अबॉर्शन, पति ड्रग्स देकर करता था वाइफ स्वॅपिंग : बहु

नोएडा। बहूचर्चित वाइफ स्वैपिंग प्रकरण में फंसे मुरादाबाद के हिंदू पीजी कॉलेज के एक प्रोफेसर और उनके बेटे के खिलाफ नोएडा पुलिस गुपचुप ढंग से महीनों पहले कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। पुलिस ने आरोप पत्र से प्रोफेसर की बहू के अर्बाशन, जबरन ड्रग्स देने और वाइफ स्वैपिंग जैसे गंभीर आरोपों को गायब कर दिया है। सिर्फ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में पुलिस ने आरोप पत्र दिया है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों से मिलकर ऐसा किया है।

पीड़ित बहु का दावा है कि उनके पास वाइफ स्वैपिंग, अर्बाशन और ड्रग्स देने के पुख्ता सुबूत हैं लेकिन नोएडा पुलिस के विवेचक ने उन्हें विवेचना में शामिल नहीं किया। पीड़िता ने इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है। ज्ञात हो कि पिछले साल मुरादाबाद के बुध बाजार स्थित हिंदू महाविद्यालय के भूगोल विभाग के प्रोफेसर संजय शर्मा की बहू ने उनके बेटे संकल्प शर्मा के खिलाफ नोएडा पुलिस में वाइफ स्वैपिंग के आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता का कहना था कि उसका पति यानी प्रोफेसर का बेटा संकल्प शर्मा उसे जबरन ड्रग्स देकर अपने दोस्त के साथ सोने के लिए प्रेशर बनाता है जबकि वह खुद अपने दोस्त की पत्नी के साथ बेड शेयर करता है।

दरअसल मध्य प्रदेश के एक शहर की रहने वाली युवती की शादी 22 जनवरी, 2022 को मुरादाबाद में रामगंगाविहार की वेव ग्रीन कॉलोनी में रहने वाले हिंदू पीजी कॉलेज के प्रोफेसर संजय शर्मा के बेटे संकल्प शर्मा के साथ हुई थी। प्रोफेसर का बेटा सकल्प शर्मा नोएडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है और वहीं एक सोसाइटी में रहता है। युवती का कहना है कि उसके पिता ने शादी में करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए थे। लड़की लॉ ग्रेजुएट है और सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है।

ससुराल वाले कहते थे- देहाती है, इसे मॉडर्न बनाओ

पीड़िता का कहना है कि ससुराल वालों काे उसका परंपरागत ढंग से रहन-सहन पसंद नहीं आया। वो उसे देहाती कहकर बुलाते थे और मॉडर्न तौर-तरीके सीखाने को कहते थे। उसने खुद को काफी हद तक बदला। पति की खुशी के लिए ड्रिंक भी करने लगी। पति ड्रग्स लेने के लिए प्रेशर बनाने लगा। न चाहते हुए भी बहुत समझौते किए, लेकिन पति ही डिमांड बढ़ती चली गईं। पीड़िता ने कहा- “मेरी शादी को करीब 2 साल हो चुके हैं। शुरू के कुछ दिन तो अच्छे गुजरे। फिर मानो जिंदगी बेपटरी होती चली गई। मॉडर्न सोसाइटी के नाम पर पति संकल्प शर्मा ने पहले टीका, बिंदी, बिछुए और पायल उतरवा दिए। फिर दोस्तों के साथ शराब पीने को मजबूर किया। ड्रग्स लेने के लिए प्रेशर बनाया और इनकार करने पर वो मुझे सैंडविच में मिलाकर ड्रग्स देने लगा। हद तो तब हो गई जब उसने मुझ पर वाइफ स्वैपिंग ग्रुप (पत्नी की अदला-बदली) में शामिल होने का प्रेशर बनाया। मेरा अपना ही पति मुझ पर अपने दोस्त के साथ बेड शेयर करने का प्रेशर बना रहा था। वो कह रहा था- तुम मेरे दोस्त के रूम में चली जाओ, उसकी पत्नी मेरे पास आ रही है।

ननद-सास ने कहा, पति की बात मान लो ये तो मॉडर्न कल्चर है

पीड़िता ने कहा मैंने जब पति की हरकतों की शिकायत अपनी सास-ससुर और ननद से की तो उनका रवैया जानकर मैं टूट ही गई। मेरी ननद काजल शर्मा ने कहा भाभी ये तो मॉडर्न सोसाइटी का कल्चर है। आप भैया की बात मान क्यों नहीं लेतीं? मेरी सास चारुल शर्मा ने भी मुझे यही सलाह दी। बोलीं जैसा पति कहता है वो मान ले। पति को खुश रखने का यही तरीका होता है। पीड़िता ने कहा कि मेरी ननद भी इस तरह के क्लब से जुड़ी हुई है। पीड़िता ने बताया कि 18 अप्रैल 2023 को नोएडा में मेरे पति के दोस्त के फ्लैट पर एक पार्टी थी। मेरे पति पहले ही वहां पहुंच चुके थे। उन्होंने मुझे वहां आने को कहा। मेरे लिए कैब बुक कर दी। मैं जब वहां पहुंची तो उन्होंने मुझे ड्रिंक करने को कहा। थोड़ी देर बाद मेरे पति ने मुझसे जो कहा वो सुनकर मेरे होश उड़ गए।
मेरे पति ने मुझसे वाइफ स्वैपिंग क्लब में शामिल होने की बात कही। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं पार्टी होस्ट कर रहे उनके दोस्त के बेडरूम में चली जाऊं और दोस्त की पत्नी उनके साथ जाएगी। इतना सुनते ही मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। मैंने इनकार कर दिया। इस पर मेरे पति ने मुझसे कहा कि तुम्हें मुझसे रिश्ता रखना है तो मेरी बात माननी ही पड़ेगी।

ननद और ससुर बोले- ताे पति के बेडरूम में भी मत जाना

पीड़िता बोली जितना दुःखी मैं पति के रवैये से थी। उससे कहीं अधिक हैरान करने वाला था मेरी ससुराल वालों का रवैया। मैं हैरान थी कि मेरे ससुर संजय शर्मा , सास चारुल शर्मा और ननद काजल शर्मा ने भी मुझसे कहा कि मॉडर्न सोसाइटी में ये आम बात होती है। तुम्हें अपने पति की खुशी के लिए उसकी बात मान लेनी चाहिए। यहां तक कि मेरी सास ने तो ये भी कहा कि तुम अपने पति के दोस्त की बीवी से सीखो कि कैसे पति को खुश रखा जाता है।

पीड़िता का कहना है कि मैं अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकती थी। मैंने अपना मैरिड लाइफ को बचाने के लिए बहुत समझौते कर लिए थे। लेकिन मेरा पति मुझसे जो कह रहा था वो मैं हरगिज नहीं कर सकती थी। इसलिए मैंने नोएडा पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की और 21 जून 2023 को नोएडा महिला थाने में अपने पति, उनके दोस्त, उसकी पत्नी, सास-ससुर और ननद आदि के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अभी तक पुलिस ने किसी को अरेस्ट नहीं किया है। मैं बार-बार थाने के चक्कर लगाकर थक चुकी हूं, लेकिन पुलिस ने किसी को जेल नहीं भेजा। अब तो खामोशी से धाराएं हटाकर आरोप पत्र भी गुपचुप दाखिल कर दिया।


पीड़िता का कहना है कि मुझे विवेचक ने मेरे केस की विवेचना के बारे में कभी कोई जानकारी नहीं दी। मेरे बयान भी मनमाने दर्ज किए और मेरे द्वारा दिए गए वाइफ स्वैपिंग, ड्रग्स और अर्बाशन के साक्ष्य भी विवेचना में शामिल नहीं किए।

दोषी पाए जाने पर बर्खास्त होंगे प्रोफेसर संजय शर्मा

इस प्रकरण पर हिंदू महाविद्यालय के प्राचार्य का कहना है कि प्रकरण अत्यंत ही गंभीर है और महाविद्यालय प्रशासन पूरे प्रकरण पर नजर रखे हुए हैं। अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने पर प्रोफेसर संजय शर्मा के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।