सांसद रवि किशन ने तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी बनने का किया दावा।

आगरा,यूपी। फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में आयोजित सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मलेन में पहुंचे भोजपुरी अभिनेता सांसद रविकिशन।

हर जाति चाहे हिंदू हो चाहे मुस्लिम हो सभी चुनाव में निकल कर आ रहे है बाहर। रवि किशन सांसद ने गठबंधन को लिया आड़े हाथ किया पटवार। भ्रष्टाचारियों कि इस बार जमानत होगी जब्त विपक्ष पर साधा निशाना। आम आदमी पार्टी पर बोलते हुए कहाआम लोगों के घर क्यों नहीं जाती जांच एजेंसीया भ्रष्टाचार करोगे तो जांच एजेंसीया करेंगे जांच।

सांसद रवि किशन ने कहां तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनने के बाद देश की अर्थव्यवस्था होगी ठीक। सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मेलन को किया संबोधित। फतेहपुर सीकरी लोकसभा प्रत्याशी सांसद राजकुमार चाहर के समर्थन में सोशल मीडिया को मजबूत करने के दिए टिप्स।