ब्यूरो चीफ एस.के.सिंह की रिपोर्ट
बलिया,यूपी। जनपद के सहतवार कस्बे में सहतवार के जनता के हित को देखते हुए HDFC बैंक ने सहतवार कस्बा में एक अपना ब्रांच खोला। वही HDFC बैंक का नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया।
उद्घाटन के मौके पर HDFC बैंक पूर्वांचल जोनल हेड मनीष टंडन ने बताया कि हमारे HDFC बैंक के खाता धारकों को HDFC बैंक की तरफ से बैंक संबंधित हर सुविधा नगद जमा निकासी, लोन के साथ ही बैक द्वारा हर बैंकिग सुबिधा मिलेगी।