AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
दिन के समय सूने घर मे ताला तोड़ कर सोने चाँदी के जेवर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ़्तर कर पुलिस टीम ने नकबजनी की घटना का किया खुलासा । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मिसरोद मे सूचना मिली की म.न. डी- 205 बीडीए कालोनी डी सेक्टर फेस 2 सलैया मिसरोद भोपाल मे दिन के समय घर का ताला तोड़कर किसी अज्ञात चोर द्वारा घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर घटना को अंजाम दिया। सूचना पर अपराध क्रमांक 414/24 धारा 331(3),305(ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया। अपराध पंजीबध्द करके टीम गठित कर थाना मिसरोद क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्र के कैमरो को चेक करने तथा तकनीकी संसाधनो का अवलोकन कर एवं मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सलैया मे चोरी की वारदात का एक आरोपी व्यक्ति एक्टिवा से सलैया तरफ घूम रहा है। मुखबिर के बताये एक्टिवा की तलाश की गई काफी तलाश व पूछताछ के बाद पुलिस टीम को एक व्यक्ति लाल कलर की एक्टिवा पर दिखा जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा उसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पूछने पर जिसने अपना नाम उम्र 28 साल तथा वह दामखेड़ा कोलार रोड़ हूजूर भोपाल का रहने वाला था सख़्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया आरोपी दिन के समय सूने मकानों की रैकी कर मौका पाकर सूने घर का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर चोरी करते थे ।वारदात को उसने अपने छोटे भाई और दोस्त के साथ मिलकर करना स्वीकार किया आरोपी के पास से सोने के आभूषण एवं अपराध मे प्रयुक्त एक्टिवा समेत लगभग 480000 का सामान जप्त करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
नकबजनी की घटना का खुलासा, 480000 रूपये के सोने के जेवरात के साथ सभी आरोपी गिरफ्तार
भगवान् खाटू श्यामजी जिन्हें आज जगत बाबा श्याम , हारे का सहारा और भी अनेक नामों से जानते है
November 12, 2024
No Comments
चांदी का वर्क महंगा होता है,इसलिए मुनाफा कमाने कई दुकानदार मिठाइयों पर करते हैं एल्युमिनियम वर्क का इस्तेमाल
November 12, 2024
No Comments
मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ 10 नवंबर को हुए सेवा निवृत्त,जानें कौन से थे न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ के कुछ मुख्य जजमेंट
November 11, 2024
No Comments
शादी के पांचवें दिन फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव: मायके पक्ष के लोगों ने हत्या करने का लगाया आरोप
November 9, 2024
No Comments
नकबजनी की घटना का खुलासा, 480000 रूपये के सोने के जेवरात के साथ सभी आरोपी गिरफ्तार
November 9, 2024
No Comments