मथुरा, यूपी। आगरा की नारकोटिक्स टीम ने बुधवार की शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए मांट क्षेत्र से करीब 50 किलो चरस पकड़ा। इसकी कीमत बाजार में करीब तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही कार में बैठे चार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
लखनऊ नंबर की कार में भरा था चरस मिली जानकारी के अनुसार आगरा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को सूचना मिली कि मांट क्षेत्र से भारी मात्रा में चरस लेकर कुछ लोग जा रहे हैं। इस पर डीएसपी नासिर खान के नेतृत्व में सतर्क हुई टीम ने तुरंत वहां डेरा डाल दिया। कुछ ही देर में वहां से लखनऊ नंबर (यूपी 32 एफई 1775) की एक टाटा सफारी गाड़ी जाती दिखाई दी। उसे रोककर तलाशी ली गई तो करीब 50 किलो मादक पदार्थ (चरस) बरामद किया गया। इस दौरान कार में सवार नूर अहमद, आबिद, नूर आलम और मोहम्मद शाहिद, सभी निवासीगण बाराबंकी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
बाराबंकी का सक्रिय तस्कर सिंडिकेट पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बाराबंकी का सक्रिय तस्कर एक सिंडिकेट बनाकर नेपाल से चंपारण बिहार होते हुए लखनऊ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली क्षेत्र में सप्लाई करते थे। ये काम कई महीनों से चल रहा था।