AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश राज्य की पिछड़ा वर्ग सूची में सम्मिलित पाँच जातियों को केंद्रीय सूची में सम्मिलित करने के लिए जनसुनवाई की। इसमें कलार (जायसवाल), कुड़मी, दमामी, फूलमाली (फूलमारी) एवं लोढ़ा (तंवर) वर्ग के जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने श्यामला हिल्स स्थित मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई की अध्यक्षता की। इसमें पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सलाहकार राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और भारत सरकार के राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अवर सचिव भी शामिल हुए। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज गंगाराम अहीर ने विभाग से त्रुटियों में सुधार करने को लेकर निर्देशित किया है। आयोग अध्यक्ष ने एक माह में पुनः रिव्यू करने की बात कही। जन सुनवाई में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों समेत कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारियों और संबंधित जातियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सर्वे रिपोर्ट की कमियों को जल्द से जल्द पूरा कर सर्वे रिपोर्ट राष्ट्रीय आयोग को भेजी जाएगी। संबंधित जातियों की समस्याओं को सुन जल्द समाधान करने का भी उन्होंने आश्वासन दिया। मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रामकृष्ण कुसमरिया ने भी राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि सामाजिक, शैक्षणिक और सेवा में पिछड़े वर्गों को उनका हक दिलाने के लिए हम तत्परता से कार्य कर रहे हैं। मध्यप्रदेश शासन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग के अंतर्गत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से बत्तीस जाति उपजाति वर्ग समूह के सामाजिक, शैक्षणिक एवं सेवा में पिछड़ेपन के आंकड़े एकत्रित करने के लिए सर्वे कार्य कराया गया था। लगभग छह माह के फील्ड सर्वे के बाद मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा उक्त जातियों के आंकड़े शासन को प्रस्तुत किए गये। इन आंकड़ों का अध्ययन करने के लिये जन सुनवाई का आयोजन किया गया था।
पाँच जातियों को केंद्रीय सूची में सम्मिलित करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने जनसुनवाई की
पाँच जातियों को केंद्रीय सूची में सम्मिलित करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने जनसुनवाई की
January 18, 2025
No Comments
भोपाल क्राइम ब्रांच ने की नशा तस्करों पर कार्रवाई, तस्करों से दो दोपहिया वाहन समेत 2,80,000 रूपये का गांजा बरामद
January 16, 2025
No Comments
सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का निराकरण करने के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने दिये निर्देश
January 14, 2025
No Comments
कलेक्टर ने निक्षय मित्र बनकर पाँच टीबी मरीज गोद लिए, कोई भी नागरिक निक्षय मित्र बनकर पोषण सहायता से जुड़ सकता है
January 14, 2025
No Comments
पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, चेकिंग के दौरान रोकने पर पुलिस पर की थी फायरिंग
January 12, 2025
No Comments