मणिपुर में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद।

मणिपुर के सेरो में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच 5-6 जून की मध्यरात्री शुरू हुई गोलीबारी 

दिल्ली। मणिपुर के सेरो में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच 5-6 जून की मध्यरात्री गोलीबारी हो गई जिसमें सीमा सुरक्षा बलों  का एक जवान शहीद हो गया वहीं असम राइफल्स के 2 जवानों को गोली लगी जिसके बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

भारतीय सेना के स्पीयर कोर ने एक बयान में कहा, ‘5-6 जून की रात सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें बीएसएफ के एक जवान की गंभीर रूप से घायल होने के कारण मौत हो गई, जबकि असम राइफल्स के दो जवानों को सामान्य इलाके सेरू में गोली लगी है।’ अधिकारियों ने बताया कि घायल असम राइफल्स के जवानों को विमान से मंत्रीपुखरी ले जाया गया।