नगर पंचायत में लाखों रूपये के पुराने बैट्रे हुए गायब, पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में उतारे गए थे पुराने बैट्रे।

मुज़फ्फरनगर, यूपी। नगर पंचायत मीरापुर के पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में स्ट्रीट लाइटों से उतारे गए लाखों रुपयों की कीमत के करीब 150 पुराने बैट्रे गायब हो गए हैं। जिसकी भनक लगने पर चेयरमैन ने ईओ व कर्मचारियों से जवाब तलब किया है। लाखों रूपये कीमत के करीब 150 बैट्रे गुम होने से कर्मचारियों में हडकंच मचा गया है।

तत्कालीन चेयरमैन नवीन सैनी के समय में कस्बे में सौर उर्जा से चलित करीब 250 स्ट्रीट लाइटे लगवाई थी। जिसके बाद समयावधि पूर्ण होने के बाद धीरे-धीरे कुछ बैट्रे खराब हुए तो नगर पंचायत की पूर्व चेयरमैन तंजीला कुरैशी ने पुराने बैट्रे उतरवाकर लिथिम बैटरी वाली लाइट लगवाई थी। बता दें कि नगर पंचायत द्वारा पुराने बैटरो को बिना टेंडर कराए ही उतरवा दिया गया था। उस समय अधिशासी अधिकारी ने बाद में टेंडर करा कर उनकी बिक्री कराने की बात कही थी जिसके बाद यह बैटरे नगर पंचायत के माल खाने में जमा कर दिए गए थे। अब वर्तमान चेयरमैन जमील अहमद ने माल खाने का निरीक्षण किया तो बैटरे गायब होने का मामला सामने आया तो मालपुरा नहीं मिलने पर चेयरमैन जमील अहमद ने माल की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया तथा करीब डेढ़ सौ बैटरी कम होने पर कर्मचारियों व ईओ कमलाकांत राजवंशी से जवाब तलब किया।किन्तु कोई संतोषजनक जवाब नही मिला तो चेयरमैन ने जांच कराने की बात कही। वही लाखों रुपए की कीमत के बैटरे गुम होने से नगर पंचायत मीरापुर के कर्मचारियों में हड़कंप बच गया है।चर्चा है कि कुछ कर्मचारी व पूर्व सभासदों ने मिलकर बंदरबाट कर इन बेटरो को बेच दिया है।

जमीन निगल गई या आसमान खा गया

नगर पंचायत मीरापुर में कर्मचारी व अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आने पर चेयरमैन जमील अहमद ने कर्मचारियों से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई है। चेयरमैन ने बताया कि मालखाने में रखे हुए लाखों रुपए कीमत के बैटरो को जमीन निगल गई है या आसमान खा गया है कोई भी इसके बारे में जवाब नहीं दे रहा है।

लाखों के बैटरे गायब होने के मामले में ईओ कमलाकांत राजवंशी से बात की गई तो वह सही तरह से जवाब नहीं दे पाए,उन्होंने कहा कि कोई भी बैटरे चोरी या गायब नही हुए है।जितने बैटरे उतारे गए थे वह मालखाने में रखे है।उनके पास सूची है जब उनसे उतारे गए बेटरो कि संख्या के बारे में पूछा गया तो वह सूची में देखकर बताने की बात कहकर बात को गोलमोल करते हुए टाल गए।

वही मामले पर चेयरमैन जमील मालिक ने बताया कि मालखाने की जिम्मेदारी मिलने के दौरान बैटरे गायब मिले है माल पूरा नही होने पर जिम्मेदारी नही ली गई। यदि मालपुरा नहीं किया जाता है तो इसकी उच्च अधिकारी से शिकायत कर जांच कराई जाएगी।