पुलिस को हमलावर वकील व उसकी पत्नी के खिलाफ दी गई तहरीर वकील व उसकी पत्नी पर लगाया मारपीट का आरोप
मुरादाबाद,यूपी। थाना मझोला के क्षेत्र चौधरी चरण सिंह चौक पर मुख्यमंत्री के आगमन पर साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा था। सफाई नायक सुधीर खुद सविंदा सफाई कर्मचारियों के साथ चौधरी चरण सिंह चौक पर साफ सफाई करा रहे थे।
आरोप है तभी एक महिला व उनके वकील पति मौके पर पहुचे और सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमे सफाई नायक सुधीर व अन्य दो सफाई कर्मचारी घायल हो गए। सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही बाल्मीकि समाज के नेता प्रेम बाबू बाल्मीकि और लल्ला बाबू द्रविड़ मौके पर पहुच गए थे और थाना मझोला पहुचकर हमलावरों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की। मझोला पुलिस द्वारा तीनो घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है। जहां दोनो सफाई कर्मचारी नेताओं ने कहा अगर हमलावर वकील और उनकी बीवी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो शहर में साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट करते हुए हड़ताल शुरु कर दी जाएगी।