त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट
प्रयागराज, यूपी। केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे की स्थापना के शताब्दी समारोह के अंतर्गत 21 मार्च को “दीर्घकालिक चर्म रोग में जैविक का महत्व ” तथा बच्चों के तरक्की और विकास ” विषयों पर दो कैंप का आयोजन हुआ।
कैंप में अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर कल्पना मिश्रा ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की तथा उपयुक्त अनुसार उन्हें आवश्यक पूरक सिरप का वितरण भी करवाया। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुराने चर्म रोगों में जैविक का महत्व भी कैंप में समझाया। इस अवसर पर कैंप में उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ जेपी रावत डॉ एस के हांडू, डॉ एस एस नायक, डॉ उषा यादव , डॉक्टर गौतम सेन, डॉ अनुराग यादव भी कैंप में उपस्थित रहे।
कैंप के सफल आयोजन में मोदेस्ता टोपनो , सीता रानी गुप्ता, सुमंती, तरुण जैन,अमित सिंह, राजकुमार, सत्येंद्र कुमार मौर्य, श्रवण कुमार आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।