श्रावण के प्रथम सोमवार को श्रद्धालुओं ने विश्वविख्यात पंचमुखी महादेव मन्दिर में पूजा-अर्चना की।

मीरापुर, मुजफरनगर। विश्व के तीन पंचमुखी शिवलिंगों में से एक जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम सम्भलहेडा स्थित विश्वविख्यात सिद्धपीठ पंचमुखी महादेव मन्दिर में श्रद्धालुओं ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को सुबह 4 बजे से ही भगवान शिव की पूजा-अर्चना शुरू कर मन्दिर में आये सैकडो श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस दौरान मन्दिर के पुजारी पं. अंकज भारद्धाज ने विधि विधान से श्रद्धालुओं को भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करायी।

पूजा-अर्चना के दौरान सुबह से ही मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे बोल बम बम व ॐ नमः शिवाय के जयकारो से मन्दिर का वातावरण भक्तिमय हो गया तथा लोग भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिये कतार लग कर अपनी बारी का इन्तजार करते रहे। मन्दिर समिति के अध्यक्ष लाला नरेन्द्र गर्ग ने बताया कि इस वर्ष श्रावण मास की शिवरात्रि पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हजारों कावड़ियों व श्रद्धालुओं के मन्दिर में पहुंचकर पंचमुखी शिवलिंग के पर जलाभिषेक करने की सम्भावना है। वहीं सोमवार को मीरापुर व आसपास के क्षेत्रवासियो ने भी पंचमुखी शिव मंदिर में पहुचकर भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना कर जलाभिषेक किया।