सावन के आखिरी सोमवार पर राम नगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब।

अयोध्या,यूपी। अयोध्या राम नगरी में सावन के आखिरी सोमवार पर उमडा आस्था का सैलाब। इस बार सावन महीने में शिव की आराधना को मिले हैं आठ सोमवार, सावन के साथ अधिक मास का था समावेश, सावन के आखिरी सोमवार औऱ प्रदोष के मौके पर रामनगरी में उमडा शिव भक्तों का हुजूम, बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे हैं।

रामनगरी के शिवालयों में चल रहा है जलाभिषेक, भगवान राम के पुत्र कुश के द्वारा स्थापित नागेश्वर नाथ मंदिर में भोर 3:00 बजे से चल रहा है जलाभिषेक और पूजन, सुरक्षा के हैं व्यापक इंतजाम, घाट से लेकर नागेश्वर नाथ मंदिर तक बनाया गया है सुरक्षा का मास्टर प्लान, बैरिकेड लगाकर मंदिर की क्षमता के अनुरूप श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है दर्शन पूजन,भगवान राम की नगरी में शिव के जयकारों की गूँज।