महिला व्यापार मंडल की ओर से 26 जनवरी के अवसर पर चिल्ड्रन हॉस्पिटल और डफरिन हॉस्पिटल में बच्चो के लिए फल और बिस्कुट का वितरण किया गया।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट

Prayagraj,up: जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देशानुसार जिला महिला व्यापार मंडल की टीम की ओर से 26 जनवरी के अवसर पर आज प्रातः 8.30 बजे पहुंचे और 9.00 बजे से चिल्ड्रन हॉस्पिटल और डफरिन हॉस्पिटल में बच्चो के लिए फल और बिस्कुट का वितरण किया। सीएमओ डा अतुल श्रीवास्तव , डा अनुभा श्रीवास्तव , डा कजली गुप्ता।

वही जिला अध्यक्ष अवंतिका टंडन ने कहा की इस सुनहरे राष्ट्रीय पर्व पर हमे अपने अस्वस्थ बच्चो और महिलाओं का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता और गणतंत्र दिवस पर उनके साथ खुशियां बाटने की भी जरूरत है।

महासचिव पल्लवी अरोड़ा ने बोला की डफरिन अस्पताल में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है और सारे वार्ड नए साधन सुविधाओं से युक्त हैं और सरकारी अस्पताल होने के बावजूद प्राइवेट अस्पतालों की टक्कर में है। वहां उपस्थित डॉक्टर वार्डन नर्सिंग स्टाफ को 26 जनवरी के पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके कर्तव्य परायणता को प्रणाम किया।


वरिष्ठ उपाध्यक्ष वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिना खान ने कहा व्यापार मंडल की यंग यूनिट के साथ यह वितरण करने में बेहद आनंद की अनुभूति हुई आईसीयू के बाहर मरीज के परिजनों से मिलकर उन्हें फूड पैकेट दिए और उनकी तकलीफ को बांटने का प्रयास किया। उन्होंने चिल्ड्रन हॉस्पिटल और डफरिन अस्पताल की सीनियर डॉक्टरों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

प्रियदर्शनी सिंह , लता उपाध्याय, प्रीति रावत ,कुमारी प्रिया भारती, कुमारी सोनिया ,कुमारी अंजली ने वितरण किया ।


रागिनी भट्ट,वंदना त्रिपाठी,प्रेरणा मदनानी,स्वाति श्रीवास्तव,पूनम गुप्ता,रंजना मिश्रा,रागिनी चंदेल, शिवा, अंजली गुप्ता, मधु श्रीवास्तव, मोनिका गौर, डा सोनिया, शिवानी साध, विजेता , रिशु मिश्रा, नम्रता टंडन, प्रीति जयसवाल, अनु सहगल, वर्षा सिंह, रति तिवारी,साधना, संगीता मध्यान,पंडित शिप्रा,प्रियंका पराशर,जया मिश्रा,सुधा त्रिपाठी,मालती केसरवानी,चंद्र अहलूवालिया ने अथक प्रयासों से जनवरी माह में जिला महिला व्यापार मंडल के द्वारा विभिन्न जन कल्याण कार्य संपन्न हो पाए।