नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 8000 से अधिक लोगों ने पूरे मनोयोग एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए किया योगाभ्यास।

Prayagraj,up: सांसद इलाहाबाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ 9 वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में 8000 से अधिक लोगों ने पूरे मनोयोग एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए योगाभ्यास किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत व जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वही ’वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना के साथ ’हर घर आंगन योग’ की थीम पर आयोजित योगा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले लोगों को योग प्रशिक्षक धर्मेन्द्र मिश्र द्वारा उपस्थित लोगो को योगाभ्यास के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया।

वही इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर बनाया गये सेल्फी प्वाइंट, सैण्डआर्ट एवं स्केटिंग योगा लोगो के आकर्षण केन्द्र बना रहा। लोगो ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। सैण्ड आर्ट व स्केटिंग योगा के माध्यम से लोगो को योग का संदेश दिया गया। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के माध्यम से लोगो को संदेश दिया गया कि लोग योगा करें और स्वस्थ रहे। योग सप्ताह में सराहनीय कार्य करने वाले 10 लोगो को मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों के अलावा आईजी चन्द्र प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, डीसीपी गंगापार एवं यमुनापार सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रंजना त्रिपाठी ने किया।