सितारगंज उधम सिंह नगर। सितारगंज में एन एच 125 पर चीकाघाट पुल के पास एक कार ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं बाइक सरकार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज पहुंचा। साथी पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक चिकाघाट पुल के पास एक कार ने मोटरसाइकल को चपेट में ले लिया। वहीं बाइक पर सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस में शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।