योगी आदित्यनाथ का फेक वीडियो बना कर वाइरल करने का मामला एसटीएफ द्वारा एक व्यक्ति गिरफ्तार।

भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट


भोपाल,एमपी। योगी आदित्यनाथ का फेक वीडियो बना कर वाइरल करने के मामले में यू पी पुलिस एक्शन में फोटो में दिखाई दे रहा व्यक्ति श्याम कुमार गुप्ता है इसने सीएम योगी आदित्यनाथ की डिपेक वीडियो शेयर किया था अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अब यूपी एसटीएफ ने इनको गिरफ्तार कर लिया गया ,यूपी एसटीएफ ने बताया की कैसे कब क्या किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बहुत सावधानी रखनी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ए आई जेनरेटेड डीप फेक वीडियो वायरल करने के मामले में यूपी एसटीएफ ने कार्रवाई की है। इस मामले में एसटीएफ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आए गए मैदान में। आरोपी श्याम गुप्ता रेहड़ी-पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन का उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बताया जा रहा है। Gupta RPSU नाम के अकांउट से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक डीप फेक वीडियो शेयर किया गया था। इस डीप फेक वीडियो में भाजपा हटाओ देश बचाओ’। इसके अलावा वीडियो में पुलवामा के वीर जवानों की पत्नियों के मंगलसूत्र को लेकर बात कही जा रही थी।