पंडित सत्येंद्र गौड, सीपू महाराज, हाथरस, उत्तर प्रदेश के श्री मुख से श्रीमद् भागवत मूल कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 13 जून से 19 जून तक।

Prayagraj,up: पंडित सत्येंद्र गौड,सीपू महाराज, हाथरस, उत्तर प्रदेश के श्री मुख से श्रीमद् भागवत मूल कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनांक 13 जून से 19 जून 2023 तक समय प्रातः 8:00 से 12:00 तक एवं सायंकाल 3:00 से 6:00 तक मुल्ला का हाता, स्टैंनली रोड ,प्रयागराज में किया जा रहा है।


वही आज शनिवार को कृष्ण जन्म एवं बलराम से जुड़ी बातें प्रवचन में व्याख्यान करी गयीं। कार्यक्रम कुश श्रीवास्तव द्वारा मुल्ला हाता कंपाउंड में आयोजित करा जा रहा है।कार्यक्रम के विषय में लोगों को बढ़ती भीड़ के विषय में उन्होंने कहा को सनातन और अध्यात्म के प्रति बढ़ता रुझान से लोग ऐसे कार्यक्रम में बाढ़ चैड कर हिस्सा लेते हैं। इस कार्यक्रम में उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी ने सत्संग का स्वाद चखा। सैकड़ों की तादाद में आयी भक्तो की टोली ने कार्यक्रम की जम कर तारीफ़ करी। इस भगवद् पाठन कार्यक्रम में प्रयागराज के सभी वर्ग से आये लोग आ रहे हैं जिसमे विधि, राजनीति, शिक्षा से लोगों तादाद अधिक है।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीपी श्रीवास्तव ने इस कहा कि यह कार्यक्रम के आयोजन से बेहद संतुष्ट हैं। कार्यक्रम में बैठक में मृदुला, मीरा, ज्ञान प्रकाश ,रवि प्रकाश, विनय प्रकाश, ज्योति स्वरूप,आनंद स्वरूप, आशीष ,स्वाति, निजा ,मनीष, गुंजन, विकास, क्षितिज,अंकुर,हर्षित एवं समस्त परिवार एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।