AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में पीसीओएस (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) पर आधारित एक महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस की आयोजक डॉ. रचना दुबे संचालक, हेल्थ एवं राज्य नोडल अधिकारी (प्रिवेंटिव गायनेकोलॉजी एंड इंफर्टिलिटी) ने जानकारी दी कि यह मध्यप्रदेश की पहली ऐसी कॉन्फ्रेंस है, जिसमें विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा पीसीओएस की रोकथाम और बचाव पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर पर पीसीओएस सोसाइटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष डॉ. दुरु शाह, कानपुर से पधारी वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मीरा अग्निहोत्री सहित कई प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने प्रदेश में पीसीओएस की रोकथाम के लिए किए जा रहे सरकारी प्रयासों को साझा किया। इसके साथ ही, प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा पीसीओएस से बचाव और उपचार से संबंधित विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए गए।
