पाण्डेय क्लासेज ने प्रतिभा प्रतियोगिता 2023-24 का किया आयोजन।

त्रिभुवन नाथ शर्मा की रिपोर्ट


Prayagraj,up: प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन पाण्डेय एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संपन्न कराया गया इस प्रतियोगिता को कराने में पाण्डेय क्लासेज महत्वपूर्ण सहयोगी रहा यह प्रतियोगिता एक साथ कई सेण्टर पर आयोजित करायी गयी है जिसमे काफी बच्चों ने भाग लिया यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क करायी गयी है जिसमे 3 rd क्लास से लेकर 12th क्लास तक के छात्रों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता को करने का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान छात्रों को आगे बढ़ने के लिए उत्साहित करना और उन्हें निखार कर सफलता के उच्चतम सीढ़ी तक पहुँचाना है इस प्रतियोगिता के द्वारा छात्रों को स्कालरशिप भी दिया जायेगा।

● स्कालरशिप निम्न प्रकार होगा


: Overall 1st Rank – Laptop + 100% Tuition Fees Concession+1000
Rupees/Per Month
: Overall 2nd to 10th Rank Smartphone + 50% Tuition Fees
Concession+1000 Rupees / Per Month
: Overall 11th to 20th Rank 50% Tuition Fees Concession+ 1000
Rupees/Per Month
: Overall 21th to 40th Rank 50% Tuition Fees Concession + 500
Rupees/Per Month

  • Overall 41th to 60th Rank 50% Tuition Fees Concession+ 250
    Rupees/Per Month
    Overall 61th to 80th Rank -50% Tuition Fees Concession +100
    Rupees/Per Month
  • Overall 81th to 100th Rank 50% Tuition Fees Concession
    : Overall 101 th to 200th Rank – 25% Tuition Fees Concession
    Note- P.T.SE में 50% के ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र/ छात्रा 50% के ऊपर जितना प्रतिशत अंक
    प्राप्त करेंगे उनके फीस में उतना प्रतिशत रिवेट दिया जायेगा | 95% प्राप्त करने वाले छात्र / छात्रा को
    100% Tuition Fee में कन्शेसन दिया जायेगा।
    +
    Fees कन्योसन केवल Pandey Classes Prayagraj और R.N Public School में ही लागू होगा।
  • Over all 1 to 10 th rank प्राप्त करने वाले छात्रों को पाण्डेय क्लासेज द्वारा फूडिंग+लाजिंग+ फीस में
    100% छूट देकर उन्हें IIT-JEE / NEET / NDA / CUET की तैयारी करायी जाएगी।

प्रतियोगिता का 2nd फेज का एग्जाम 28 जनवरी को कराया जायेगा जो छात्र 1st फेज में एग्जाम नहीं दे पाए हैं । वो 2nd फेज में आकर टैलेंट सर्च एग्जाम दे सकते हैं ।
टैलेंट सर्च 2nd फेज का फॉर्म 26/12/2023 से मिलना प्रारंभ होगा पाण्डेय एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव फिजिक्स के प्रख्यात Dr. S.C Pandey Sir के अनुसार जो छात्र टैलेंटेड हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें पाण्डेय क्लासेज द्वारा स्पेसल स्कालरशिप दिया जाता है। आप यहाँ आकर अपना सपना साकार कर सकते हैं ।
पाण्डेय क्लासेज है तो भरोसा है।


पाण्डेय क्लासेज द्वारा 6th to 12th क्लास के छात्र जो
कम्पटीसन की तैयारी स्कूल के साथ साथ करना चाहते हैं
उनके लिए स्पेशल क्लास स्कूलिंग+ कोचिंग प्रारंभ कर चुका है जिसमे स्कूल लेवल और कम्पटीसन लेवल दोनों की तैयारी एक साथ कोचिंग में ही करायी जाएगी सभी क्लास में सिमित सीट है और प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। स्कूल + कोचिंग के लिए ही छात्र बहार दूर देश चले जाते थे जहाँ जाकर लाखो रुपये खर्च करते थे और माँ बाप से बहुत दूर रहने के कारण अधिकांश छात्र तो बिगड़ ही जाते हैं अब आप को कहीं बहार प्रदेश से दूर नहीं जाना है अब आप आयें पाण्डेय क्लासेज जहाँ आपको सारी सुविधा और उच्च कोटि की शिक्षा संस्कार और सही मार्ग दर्शन मिलेगा। सपना आपका साकार होगा चुनाव सही करें पढाई के लिए भ्रम जाल में ना फंसे सुविधा के नाम पर हो रही लूट से बचें।