जालौन यूपी। बागेश्वर धाम के आचार्य संत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सोमवार को 5 बजकर 30 मिनट पर ग्राम पचोखरा पहुचें। उनके आगमन के पहले सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर दी थी। हालांकि दोपहर से ही उनके भक्तों का जुटना शुरू हो गया था। इसके बाद वह शाम को 5:00 बजकर 30 मिनट पर पचोखरा पहुंचे यहां पर उन्होंने भक्तों के समक्ष कथा का संवाद किया।
बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री गाड़ियों के काफिले के साथ पचोखरा धाम में कीर्तिशेष स्वामी राजेश्वरानन्द रामायणी के जन्मोत्सव में हो रहे श्रीराम महायज्ञ में पहुचें। जहां वह उनकी समाधि पर पुष्पार्चन किया।लोग उनकी एक झलक पाने के लिए काफी बेताब नजर आए। कार्यक्रम स्थल छोटा होने की वजह से काफी भीड़ छूट गई वहीं पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया।
प्रशासन के आलाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की निगरानी के लिये भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी थी। यहां के स्थानीय लोगों को बागेश्वर धाम के महाराज के आने की जैसे ही सूचना मिली तो लोगो में भारी उत्साव देखा गया और भारी संख्या में अमर शांति आश्रम पचोखरा के लिए उत्साहित हुए और पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कथा वाचन से मंत्र मुग्ध हुए।