AT रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
अयोध्यानगर निवासी फरियादी द्वारा रिपोर्ट की रात्रि करीबन 9 बजे टलहते समय दो लडके एक मोटर साइकिल से अचानक आते हैं और झपटा मारकर जबरदस्ती मोबाइल छिनकर भाग जाते है। रिपोर्ट पर अप.क्र. 45/25 धारा 304(2) बीएनस पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। इसी तरह रात्रि लगभग 11.00 बजे एमपीनगर थाना क्षेत्र में भी एक अन्य फरियादी निवासी गोविंदपुरा के साथ भी एक मोबाइल स्नेचिंग की घटना घटित हुई जिस पर एमपीनगर थाने में अप.क्र. 33/25 धारा 304(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया। घटनाओ को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जोन-2 द्वारा मोबाइल स्नेचर की धरपकड हेतु तत्काल कार्यवाही करने हेतु टीम गठित की गई जिसने सीसीटीव्ही कैमरो एवं अन्य तकनीकि तथा गैर तकनीकि तथ्यों के आधार पर संदिग्धो को चिन्हीत कर दबिश दी जिनसे उपरोक्त दोनो घटना में छिने गये मोबाइल सहित 2 शातिर मोबाइल स्नेचर्स को दबोचकर शहर के विभिन्न स्थानो से छिने कुल 19 मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल सहित लगभग 7 लाख रुपये का मशरूका बरामद करने मे सफलता प्राप्त की हैं । आरोपी रास्तों पर हाथ में मोबाइल लेकर चलने वालो को टारगेट करते थे । ज़्यादा पैसा कमाने व मंहगे शौक पूरा करने के लिये घटना को अंजाम देते थे । आरोपियों पर चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट इत्यादि के पहले से आपराधिक रिकार्ड दर्ज है।आरोपियों को गिरफ्तार कर औऱ भी घटना के बारे में पुछताछ जारी है।
राहगीरों से मोबाइल लूटकर भागने वालों पर पुलिस कार्यवाही 19 मोबाइल सहित 2 बदमाशो को किया गिरफ्तार
अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा विक्टिम सपोर्ट इनिशिएटिव अंडर पॉस्को एक्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
January 22, 2025
No Comments
मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत, सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 217 जोड़े एक दूसरे के बने जीवन साथी
January 21, 2025
No Comments
संभागायुक्त ने विभिन्न योजनाओं में लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए
January 20, 2025
No Comments
पाँच जातियों को केंद्रीय सूची में सम्मिलित करने के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने जनसुनवाई की
January 18, 2025
No Comments
भोपाल क्राइम ब्रांच ने की नशा तस्करों पर कार्रवाई, तस्करों से दो दोपहिया वाहन समेत 2,80,000 रूपये का गांजा बरामद
January 16, 2025
No Comments