भोपाल से देवेन्द्र कुमार जैन की रिपोर्ट
भोपाल, एमपी। थाना रातीबड़ पुलिस भोपाल को मुखबिर के जरिये से सूचना प्राप्त हुई है कि कलियासोत डेम तेरह न नम्बर गेट के पास एक काले रंग की मोटर साइकिल जिसके वाहन का नं नही दिखाई दे इसके लिए दोनो तरफ नं प्लेट पर काले रंग के टैप लगाया गया था। मोटर साइकिल पर तीन लडके सवार थे तीनों किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में छुरी रखकर घूम रहे थे।
सूचना पाकर पुलिस बल मुखबिर द्वारा बताये स्थान कलियासोत डेम के पास के पास पहुंचा। जहाँ पर मुखबिर के बताये अनुसार तीन व्यक्ति मोटर साइकिल पर बैठे थे। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकडा।और तीनों को वाहन से नीचे उतार कर वाहन की जाँच करने पर पाया कि वाहन की नम्बर प्लेट पर टेप लगा कर वाहन का नम्बर छुपाने की कोशिश की गई है। तीनो व्यक्तियों से पूछताछ करने पर पता चला की तीनों भोपाल के अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों की तलाशी लेने पर तीनों ही के पास धारदार हथियार मिले आरोपियों का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से मौके पर मिले हथियारों को जप्त कर पुलिस द्वारा आरोपीयों के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया।