दिबियापुर।अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र जगेंद्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजीत आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सदर महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 08.01.2025 को थाना दिबियापुर पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों- रोहित गिहार उर्फ बुन्देला, बादल गिहार को गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से एक अदद बडा मँगलसूत्र पीली धातु ,एक अदद जँजीर पीली धातु, एक जोडी खडुआ सफेद धातू,एक अँगूठी जनाना पीली धातु,एक अदद अंगूठी मर्दाना मिश्र धातु,एक रूपये करेंसी के कुल 60 नोट,एक अदद जँजीर पीली धातू,एक अदद गले का हार पीली धातु ,तीन अदद बिछिया सफेद धातु,दो जोडी पायल सफेद धातु,एक अदद कलाई घडी (सोनाटा),आलानकब( एक अदद बडा पेंचकस व लोहे की नुकीली छड) बरामद कर 03 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिबियापुर पुलिस द्वारा कम्प्रैसर बम्बा के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों के चैकिंग की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो बदमाश चोरी के माल के साथ कही जाने फिराक में अजमतपुर रोड पर खडे है और किसी का इन्तजार कर रहे है यदि शीघ्रता की जाये तो पकडे जा सकते है प्राप्त सूचना के आधार पर दिबियापुर पुलिस द्वारा 02 संदिग्ध व्यक्तियों को कम्प्रैसर बम्बा के पास 50 मीटर दूर अजमतपुर रोड से समय करीब 23:40 बजे हिरासत में लेकर उनके कब्जे से एक अदद बडा मँगलसूत्र पीली धातु ,एक अदद जँजीर पीली धातु, एक जोडी खडुआ सफेद धातू,एक अँगूठी जनाना पीली धातु,एक अदद अंगूठी मर्दाना मिश्र धातु,एक रूपये करेंसी के कुल 60 नोट,एक अदद जँजीर पीली धातू,एक अदद गले का हार पीली धातु ,तीन अदद बिछिया सफेद धातु,दो जोडी पायल सफेद धातु,एक अदद कलाई घडी (SONATA ),आलानकब( एक अदद बडा पेंचकस व लोहे की नुकीली छड) से बरामद किया गया । पूछताछ व बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभि0गण के विरूद्ध थाना दिबियापुर पर पंजीकृत मु0अ0सँ0 791/24 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस दिनाँक 06.12.2024 तथा मु0अ0सँ0 20/2025 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस दिनाँक 07.01.2025 व मु0अ0सं0 26/2025 धारा 331(4)/305(ए) बीएनएस दिनाँक 08.01.2025 में बरामदगी के आधार पर धारा 317(2)/317(4) बीएनएस की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद
महालक्ष्मी योग में होगा सूर्य का मकर राशि में प्रवेश, जानें क्यों है इस बार मकर संक्रांति पर्व विशेष
January 9, 2025
No Comments
HMPV वायरस पहुंचा भारत मिले मामले कोई नया नहीं है वाइरस एक्सपर्ट का मानना गंभीर स्थिति की आशंका नहीं
January 6, 2025
No Comments
भूमाफियाओं के कब्जे से खाली कराई 221 करोड़ की जमीन, भारी पुलिस बल की सुरक्षा के बीच चली कवायद
January 4, 2025
No Comments
कड़ाके की ठंड में शहर के सामाजिक संगठन ठंड से ठिठुरते गरीबों को कंबल के रूप में बांट रहे ज़िंदगी
January 3, 2025
No Comments